National Girl Child Day 2022 Wishes: महिला और बाल विकास मंत्रालय और भारत सरकार ने मिलकर भारतीय समाज में लड़कियों के साथ होने वाले अन्याय के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए 2008 में राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) की शुरुआत की. भारत हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाता है. इस दिन को बालिका बचाओ अभियान, बाल लिंग अनुपात, और लड़कियों के लिए एक स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण को बढ़ावा देने जैसे संगठित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस वर्ष के आयोजन का विषय 'एक उज्जवल कल के लिए लड़कियों का सशक्तिकरण' है. यह भी पढ़ें: International Girl Child Day 2021: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस? जानें इसका इतिहास, उद्देश्य और सेलिब्रेशन से जुड़ी खास बातें
राष्ट्रीय बालिका दिवस देश में लड़कियों को अधिक समर्थन और कई बेहतरीन अवसर देने के लिए शुरू किया गया था. समाज में कई बालिकाओं द्वारा सामना की जाने वाली सभी असमानताओं वाले लोगों के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिन मनाया जाता है. एक बालिका के लिए असमानता शब्द एक बहुत बड़ी समस्या है, जिसमें शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सा देखभाल, सुरक्षा, सम्मान, बाल विवाह से बचना, और बहुत से क्षेत्रों में बालिका के लिए करियर विकसित करना शामिल होगा. इस दिन आप नीचे दिए गए मैसेजेस और विशेज भेजकर राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई दे सकते हैं और साथ ही इस दिन की जागरूकता भी फैला सकते हैं.
1. दुनिया की असली दौलत उसी ने पाई है
जिसके घर में लक्ष्मी के रूप में बेटी आई है
राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई
2. कैसे खाओगे उनके हाथ की रोटियां
जब पैदा होने ही नहीं दोगे बेटियां
राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई
3. रिश्ते के उलझे धागों को धीरे धीरे खोल रही है
बिटिया कुछ कुछ बोल रही है पूरे घर में डोल रही है
राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई
4. चाँद सी बेटियों को सूरज बनाने लगे है,
बुरी नजर से घूरने वाले कतराने लगे हैं
राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई
5. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
समाज को प्रगति के रास्ते ले जाओ
राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई
हर साल राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम अलग होती है. बालिका दिवस 2021 की थीम 'डिजिटल जनरेशन, अवर जेनरेशन' थी. वर्ष 2020 में बालिका दिवस की थीम 'मेरी आवाज, हमारा भविष्य' (My voice, our common future) थी. वर्ष 2022 के बालिका दिवस की थीम Empowering Girls for a Brighter Tomorrow है.