Holi 2025 Mubarak Bhabhi Ji Wishes: भाभी जी को होली मुबारक! इन शरारती हिंदी WhatsApp Messages, Shayaris, Quotes, GIF Greetings को करें शेयर
भाभी को होली मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

Holi 2025 Mubarak Bhabhi Ji Wishes in Hindi: होली (Holi) का त्योहार रंगों और उमंगों का ऐसा पावन पर्व (Festival of Colors) है, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. होली के दिन हर कोई अपने दिल से सारे पुराने गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाता है और रंग लगाकर इस त्योहार को धूमधाम से मनाता है. इस साल 14 मार्च 2025 को होली मनाई जा रही है और देशभर में लोगों पर रंगों की खुमारी छाई हुई है. हिंदू पंचांग के अनुसार, होली का त्योहार हर साल चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है. होली को धुलंडी और धुलिवंदन भी कहा जाता है. इससे ठीक एक दिन पहले यानी फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन (Holika Dahan) का त्योहार मनाया जाता है, जिसे छोटी होली (Chhoti Holi) के तौर पर भी जाना जाता है. वैसे तो बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़ों तक में इस पर्व को लेकर जोश और उत्साह देखा जाता है, लेकिन देवर और भाभी की होली (Devar Aur Bhabhi ki Holi) की तो बात ही कुछ निराली है.

बेशक, देवर और भाभी का रिश्ता बेहद खास होता है. यह रिश्ता भाई-बहन, मां-बेटे या फिर दोस्ती जैसा हो सकता है. इस रिश्ते में आपसी सम्मान और समर्थन भी देखने को मिलता है. देवर-भारी में हंसी-मजाक होना भी काफी आम बात है. ऐसे में होली के इस पर्व को पर आप अपनी प्यारी भाभी को रंग लगाकर इन शरारती विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, शायरी, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को शेयर कर भाभी जी को होली मुबारक कह सकते हैं.

1- आप हो घर के हर सदस्य की खुशियों की चाबी,
होली बहुत-बहुत मुबारक हो मेरी प्यारी भाभी.
भाभी को होली मुबारक!

भाभी को होली मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

2- देवर ने कहा भाभी से,
खा के गुझिया, पी के भांग,
लगा के थोड़ा गुलाबी रंग,
बजा के ढोल और मृदंग,
खेलेंगे होली आपके संग.
भाभी को होली मुबारक!

भाभी को होली मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

3- जिंदगी में रहो सदा खुशहाल,
यूं ही मचाते रहो बवाल,
होली का जश्न मनाओ आप,
कम नहीं पड़ेगा रंग-गुलाल.
भाभी को होली मुबारक!

भाभी को होली मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

4- फागुन का महीना आया है,
होली का त्योहार लाया है,
देवर की तरफ से प्यारी भाभी को,
होली की बहुत-बहुत बधाई.
भाभी को होली मुबारक!

भाभी को होली मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

5- आपके आने से बदल गए हैं,
भैया के तेवर,
होली की बधाई दे रहा है,
आपको आपका प्यारा देवर.
भाभी को होली मुबारक!

भाभी को होली मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

होली के दिन मतवालों की टोली जमकर हुडदंग मचाती है और जमकर एक-दूसरे को रंग लगाती है. रंग-गुलाल लगाने के साथ ही भांग की ठंडाई और गुझिया की मिठास का आनंद लिया जाता है. होली के गानों पर जमकर डांस किया जाता है, लेकिन घर-परिवार के बीच खेली जाने वाली होली में देवर-भाभी की होली को बेहद खास माना जाता है. देवर-भाभी का रिश्ता बेहद खास होता है, जिसमें मस्ती-मजाक और प्यार भरी नोकझोंक अक्सर होती रहती है, इसलिए जब तक देवर-भाभी एक-दूसरे को रंग न लगा लें, सही मायनों में तब तक होली पूरी नहीं होती है.