
Holi 2025 Wishes in Hindi: होली (Holi) रंगों और उमंगों का एक ऐसा रंगीन पर्व है, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. साल भर में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण पर्वों में होली का विशेष महत्व बताया जाता है. बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर इस पर्व को दो दिनों तक मनाया जाता है, जिसमें पहले दिन होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाता है और इसे छोटी होली (Chhoti Holi) के नाम से भी जाना जाता है, जबकि दूसरे दिन रंगों वाली होली खेली जाती है, जिसे धुलेंडी (Dhulandi), धुलेटी या धुलिवंदन (Dhulivandan) भी कहा जाता है. इस साल 13 मार्च 2025 को होलिका दहन के बाद 14 मार्च 2025 को रंगों के पर्व होली को मनाया जा रहा है. होली के दिन लोग भांग की ठंडाई, गुझिया, मिठाई जैसी चीजों का जमकर लुत्फ उठाते हैं और एक-दूसरे को रंग-गुलाला लगाकर होली के गानों पर जमकर डांस करते हैं.
हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन की जाती है, जबकि अगले दिन यानी चैत्र कृष्ण प्रतिपदा के दिन रंग-गुलाल लगाकर लोग होली खेलते हैं. इसके साथ ही लोग एक-दूसरे को पर्व की बधाई भी देते हैं. ऐसे में आप होली के इन कलरफुल हिंदी विशेज, शायरीज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को रंगों के इस पर्व की प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.





रंगों वाली होली खेलने से ठीक एक दिन पहले लोग होलिका दहन करके जगत के पालनहार भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद की भक्ति की जीत का जश्न मनाते है, इसलिए इस पर्व को बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक माना जाता है. होली के पर्व को वसंत ऋतु यानी वसंत की फसल के समय मनाया जाता है, जो सर्दियों के अंत का प्रतीक होता है. होली के त्योहार को देशभर में लोग अपनी-अपनी स्थानीय परंपराओं और मान्यताओं के हिसाब से हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं.