Sawan Somvar 2020: सावन (Sawan) का पावन महीना चल रहा है और देशभर के शिव मंदिरों (Lord Shiva Temples) में भगवान शिव (Lord Shiva) की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. कल (13 जुलाई 2020) सावन का दूसरा सोमवार (Sawan Second Somvar) है और इस दिन तमाम शिवभक्त भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करेंगे. विवाहित महिलाएं अपने सौभाग्य और सुखी-वैवाहिक जीवन की कामना से सावन सोमवार का व्रत करती हैं, जबकि अविवाहित कन्याएं अच्छे वर की कामना से भगवान शिव (Bhagwan Shiv) और माता पार्वती (Mata Parvati) की पूजा करती हैं.
वैसे को भगवान शिव अपने भक्तों की थोड़ी सी भक्ति से भी प्रसन्न हो जाते हैं, लेकिन भक्त उन्हे प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर ऐसी चीजें अर्पित करते हैं जो भगवान शिव की अतिप्रिय हैं. चलिए जानते हैं भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने और समस्त इच्छाओं की पूर्ति के लिए पूजन के दौरान किन चीजों को अर्पित करना चाहिए.
शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें
1- जल
भगवान शिव की पूजा के दौरान शिवलिंग का जल से अभिषेक करना चाहिए. मान्यता है कि इससे स्वभाव शांत और स्नेहमय होता है.
2- बेलपत्र
भगवान शिव को बेलपत्र अत्यंत प्रिय है, इसलिए उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए पूजन के दौरान शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करना चाहिए. यह भी पढ़ें: Sawan Somvar Vrat 2020: इस साल सावन महीने में पड़ रहे हैं पांच सोमवार, जानें भगवान शिव की उपासना के लिए पूजा विधि और महत्व
3- चीनी
अगर आप दरिद्रता से मुक्ति पाकर जीवन में सुख-समृद्धि पाने की कामना रखते हैं तो सावन में भगवान शिव की पूजा के दौरान शिवलिंग पर चीनी अर्पित करना चाहिए.
4- दूध
जलाभिषेक के साथ-साथ सावन के महीने में दूध से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. माना जाता है कि इससे बीमारियां दूर रहती हैं और स्वास्थ्य अच्छा रहता है.
5- दही
शिवलिंग पर दही चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. माना जाता है कि शिवलिंग पर दही अर्पित करने से भक्तों के जीवन में आनेवाली परेशानियां दूर होती हैं.
6- घी
भगवान शिव के पूजन में घी का इस्तेमाल भी किया जाता है. मान्यता है कि शिवलिंग पर घी अर्पित करने से शक्ति बढ़ती है और शिव जी की कृपा प्राप्त होती है.
7- शहद
शिवलिंग का अभिषक करते समय भगवान शिव को शहद अर्पित करना चाहिए. इससे भक्तों की वाणी में मिठास आती है और उनकी कृपा प्राप्त होती है.
8- भांग
भगवान शिव को भांग अतिप्रिय है, इसलिए पूजन के दौरान उन्हें भांग अर्पित किया जाता है. माना जाता है कि इससे हमारी कमियां और बुराइयां दूर होती हैं.
9- चंदन
भोलेनाथ को चंदन अतिप्रिय है, इसलिए पूजन के दौरान उन्हें चंदन अर्पित किया जाता है. मान्यता है कि इससे हमारा व्यक्तित्व आकर्षक होता है और समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. यह भी पढ़ें: Sawan 2020 Calendar: कब से शुरु हो रहा है भगवान शिव का अतिप्रिय सावन का महीना, जानें सावन सोमवार की तिथियां और इस माह का महत्व
10- इत्र
शिवलिंग पर इत्र अर्पित करने से शिवभक्तों के विचार पवित्र और शुद्ध होते हैं. माना जाता है कि इससे व्यक्ति गलत रास्ते पर जाने से बचता है और भगवान शिव उनका मार्गदर्शन करते हैं.
गौरतलब है कि भगवान शिव की पूजा के समय उनके पूरे परिवार यानी शिवलिंग, माता पार्वती, कार्तिकेय, गणेशजी और नंदी की संयुक्त रूप से पूजा की जाती है. उनके पूजन में जल, गंगाजल, दूध, दही, शहद, चीनी, घी, पंचामृत, कलावा, जनेऊ, चंदन, रोली, चावल, फूल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, दूर्वा, पान-सुपारी, लौंग, इलायची, पंचमेवा, धूप-दीप इत्यादि का इस्तेमाल किया जाता है. मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मुरादें पूरी होती हैं.