Happy Holi 2022 Greetings in Hindi: हिंदू धर्म में होली (Holi) का विशेष महत्व है, जिसे मुख्य तौर पर रंगों का त्योहार (Festival of Colors) कहा जाता है. होली के उत्सव (Holi Celebration) को दो दिनों तक मनाया जाता है, जिसमें पहले दिन होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाता है, जिसे छोटी होली (Chhoti Holi) के नाम से भी जाना जाता है. होलिका दहन के अगले दिन रंगों वाली होली खेली जाती है, जिसे धुलंडी (Dhulendi) कहा जाता है. इस दिन लोग मिल जुलकर रंग खेलते हैं और खुशियां मनाते हैं. होली का त्योहार वसंत ऋतु यानी वसंत की फसल के समय मनाया जाता है, जो सर्दियों के अंत का प्रतीक होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन किया जाता है और चैत्र मास से कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को होली मनाई जाती है.
वैसे तो होली हिंदुओं का प्रमुख पर्व है, लेकिन इस पर्व को सभी धर्मों के लोग बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. रंगों के इस अनोखे पर्व पर लोग रंग लगाकर एक-दूसरे से गले मिलते हैं और शुभकामना संदेशों का आदान प्रदान भी किया जाता है. ऐसे में आप भी इन हिंदी ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक मैसेजेस, शायरी, इमेजेस को भेजकर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को हैप्पी होली कह सकते हैं.
1- होली के दिन दिल खिल जाते हैं,
रंगों में रंग मिल जाते हैं,
गिले-शिकवे भूलकर दोस्तों,
दुश्मन भी गले मिल जाते हैं.
हैप्पी होली
2- भांग की खुशबू,
ठंडाई की मिठास,
रंगो की बहार,
होली का त्योहार,
आने को है तैयार,
थोड़ी सी मस्ती,
थोड़ा सा प्यार,
सबसे पहले मुबारक हो,
आपको होली का त्योहार.
हैप्पी होली
3- होली आई सतरंगी रंगों की बौछार लाई,
ढ़ेर सारी मिठाई और मीठा-मीठा प्यार लाई,
आपकी जिंदगी हो प्यार और खुशियों से भरी,
जिसमें समाए सातों रंग यही शुभकामना है हमारी.
हैप्पी होली
4- नेचर का हर रंग आप पे बरसे,
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे,
रंग दे आपको मिल के सारे इतना,
कि आप वो रंग उतारने को तरसे.
हैप्पी होली
5- होली तो बस एक बहाना है रंगों का,
ये त्योहार तो है आपस में दोस्ती और प्यार बढाने का,
चलो सारे गिले-शिकवे दूर कर के,
एक-दूसरे को खूब रंग लगाते हैं,
हम सब मिलकर होली का पर्व मनाते हैं.
हैप्पी होली
होली के त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. रंगों वाली होली से एक दिन पहले लोग होलिका दहन करते हैं और भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद की भक्ति की विजय का जश्न मनाते हैं. मान्यता है कि होलिका पूजा से घर में सुख-समृद्धि आती है और इस पूजन से सभी प्रकार के भय दूर होते हैं. होलिका दहन के अगले दिन लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली खेलते हैं.