Sidhi Road Accident: एमपी के सीधी जिले में ट्रक-एसयूवी के बीच भीषण टक्कर, मैहर जा रहे एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit File)

Sidhi Road Accident: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में देर रात भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 14 लोग जख्मी हो गए. जिसमें 7 लोगों की जान गई हैं. हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है. घायलों में चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें रीवा रेफर कर दिया गया है.

मैहर जा रहा था परिवार


जानकारी के अनुसार, यह परिवार मध्य प्रदेश के सीधी जिले का निवासी था. रविवार देर शाम, यह परिवार मां शारदा देवी मंदिर, मैहर जा रहा था. लेकिन रास्ते में उनकी SUV की ट्रक से टक्कर हो गई, जिसके बाद चीख-पुकार मच गई.  यह भी पढ़े: Hardoi Road Accident: पिकअप का टायर फटने से प्राइवेट बस से जा टकराई गाड़ी, 1 दर्जन परीक्षार्थी हुए घायल, लखनऊ हरदोई हाईवे में हुआ हादसा (Watch Video)

रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दी सूचना

हादसे के बाद, रास्ते से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. वहीं घटना के बारे में  जिले की उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी ने बताया कि हादसा उपनी पेट्रोल पंप के पास सीधी-बहरी रोड पर हुआ. घटना की जानकारी मिलते हे मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों क अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल दरक के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.