India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का फाइनल मुकाबला 09 मार्च(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. रोहित शर्मा के नेतृत्व भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बना और सबसे ज्यादा बार यह खिताब जीतने वाली टीम बन गई. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद अपने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की सभी अफवाहों को खारिज कर दिया. पिछले कुछ समय से यह कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं, लेकिन उन्होंने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया कि वह अभी कहीं नहीं जा रहे हैं. रोहित शर्मा ने वनडे संन्यास की अफवाहों पर लगाया विराम, बोले- "मैं कहीं नहीं जा रहा हूं" यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर किया कब्जा, यहां देखें ICC खिताब जीतने वाली टीम की पूरी लिस्ट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक और आईसीसी खिताब अपने नाम कर लिया. वह एमएस धोनी के बाद ऐसे दूसरे भारतीय कप्तान बन गए, जिन्होंने एक से अधिक आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. रोहित की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था और अब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ भारत ने 12 साल बाद एक बार फिर यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती है. यह भी पढ़ें:
फाइनल में धमाकेदार पारी, अफवाहों को किया खारिज
View this post on Instagram
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रोहित शर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ते हुए भारत को 4 विकेट से जीत दिलाई. इस यादगार जीत के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे संन्यास की अटकलों को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया. "एक और बात, मैं इस फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेने वाला हूं, बस यह सुनिश्चित कर लेना कि आगे कोई अफवाह न फैलाई जाए."
गिल ने भी किया था संन्यास की अफवाहों का खंडन
फाइनल मुकाबले से ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान इन अफवाहों को खारिज किया था. उन्होंने कहा था कि रोहित शर्मा फिलहाल वनडे क्रिकेट छोड़ने के बारे में नहीं सोच रहे हैं.
क्यों उड़ रही थीं संन्यास की अफवाहें?
रोहित शर्मा ने पिछले साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद जब उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 और अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत दिलाई, तो कयास लगाए जाने लगे कि वह वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं. हालांकि, रोहित के हालिया बयान से यह साफ हो गया है कि वह अभी वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे. और आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स में भारतीय टीम का नेतृत्व करते रहेंगे.
रोहित का कप्तानी में स्वर्णिम दौर
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान आईसीसी टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया है—
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को 17 साल बाद खिताबी जीत दिलाई.
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025** में भारत को तीसरी बार विजेता बनाया.
- वह आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे सबसे सफल भारतीय कप्तान बन गए हैं, उनसे आगे सिर्फ एमएस धोनी (तीन आईसीसी ट्रॉफी) हैं.
अब 2027 वर्ल्ड कप पर नजरें
अब जब रोहित शर्मा ने संन्यास की अटकलों को खारिज कर दिया है, तो फैंस को उम्मीद है कि वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत की कमान संभाल सकते हैं. इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम शानदार लय में है और रोहित शर्मा के नेतृत्व में एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना देख रही है.













QuickLY