Happy Holi 2022 Wishes For Bhabhi Ji: अपनी प्यारी भाभी संग खेलें होली, उनके साथ शेयर करें ये कलरफुल WhatsApp Messages, Quotes और GIF Greetings
हैप्पी होली भाभी 2022 (Photo Credits: File Image)

Happy Holi 2022 Wishes For Bhabhi Ji In Hindi: होली (Holi) है... बुरा न मानों होली है... जी हां, होली के दिन एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर हर कोई यही कहता है. रंगों का त्योहार होली, हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले त्योहारों में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है, इसलिए लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है. फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होलिका दहन (Holika Dahan) करने के बाद अगले दिन यानी चैत्र कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को रंगों वाली होली खेली जाती है, जिसे धुलंडी भी कहा जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और रंगों के इस पर्व को धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन लोग पुराने गिले-शिकवे भुलाकर प्यार से एक-दूसरे को गले लगाते हैं. होली पर अगर देवर अपनी भाभी (Devar Bhabhi Ki Holi) को प्यार से रंग न लगाए, तो इस पर्व का उत्साह अधूरा सा लगता है.

होली के त्योहार को लेकर देवर और भाभी के बीच खासा उत्साह देखने को मिलता है. इस दिन भाभी को रंग-गुलाल लगाकर होली का त्योहार मनाने के साथ ही लोग उन्हें शुभकामनाएं भी देते हैं. आप भी होली पर अपनी प्यारी भाभी संग होली खेलने के साथ ही उनके साथ इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स और जीआईएफ ग्रीटिंग्स को भेजकर उन्हें हार्दिक बधाई दे सकते हैं.

1- आपके आने से बदल गए हैं,

भैया के तेवर,

होली की बधाई दे रहा है,

आपको आपका प्यारा देवर.

हैप्पी होली भाभी

हैप्पी होली भाभी 2022 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Happy Holi Bhabhi Ji 2022 Wishes: भाभी जी से शरारती अंदाज में कहें हैप्पी होली, शेयर करें ये WhatsApp Messages, Shayari, GIF Greetings और HD Images

2- फागुन का महीना आया है,

होली का त्योहार लाया है,

देवर की तरफ से प्यारी भाभी को,

होली की बहुत-बहुत बधाई.

हैप्पी होली भाभी

हैप्पी होली भाभी 2022 (Photo Credits: File Image)

3- जिंदगी में रहो सदा खुशहाल,

यूं ही मचाते रहो बवाल,

होली का जश्न मनाओ आप,

कम नहीं पड़ेगा रंग-गुलाल.

हैप्पी होली भाभी

हैप्पी होली भाभी 2022 (Photo Credits: File Image)

4- आप हो घर के हर सदस्य की खुशियों की चाबी,

होली बहुत-बहुत मुबारक हो मेरी प्यारी भाभी.

हैप्पी होली भाभी

हैप्पी होली भाभी 2022 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Happy Holi 2022 Bhabhi Ji: होली पर भाभी जी को ये शायरी WhatsApp Stickers और HD Wallpapers के जरिए भेजकर दें शुभकामनाएं

5- देवर ने कहा भाभी से,

खा के गुझिया, पी के भांग,

लगा के थोड़ा गुलाबी रंग,

बजा के ढोल और मृदंग.

हैप्पी होली भाभी

हैप्पी होली भाभी 2022 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि इस साल 17 मार्च को होलिका दहन के बाद 18 मार्च को होली मनाई जा रही है. इस दिन मतवालों की टोली रंग-गुलाल के साथ होली खेलती है. इस दौरान होली के गानों पर जमकर नाच-गाना होता है. भांग की ठंडाई और गुझिया जैसे होली के विशेष पकवानों का लुत्फ उठाया जाता है. ऐसे में अगर आपकी भाभी है तो आप उन्हें इन शुभकामना संदेशों के जरिए बधाई देकर होली की खुशियों को दोगुनी कर सकते हैं.