नई दिल्ली: रमजान (Ramadan) का मुक्कदस महीना खत्म हो गया है और आज शव्वाल (Shawwal) के पहले दिन ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. दुनिया भर के मुसलमानों के लिए ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) यानी मीठी ईद (Meethi Eid) का त्योहार बेहद महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि रमजान के पूरे महीने रोजे रखने और अल्लाह की इबादत करने के बाद मुसलमानों को ईद (Eid) का यह खूबसूरत तोहफा मिलता है. वैसे तो हर साल ईद का जश्न दुनिया भर के मुसलमान धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन इस साल कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप (Coronavirus Outbreak) और लॉकडाउन (Lockdown) की बंदिशों के चलते लोग अपने घरों में ईद का त्योहार बेहद सादगी से मना रहे हैं. चाहे राजनीति के दिग्गज नेता हो, मुस्लिम धर्म गुरु हों या फिर आम मुसलमान, हर कोई अपने घरों में रहकर ईद-उल-फितर का पर्व मना रहा है.
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने अपने घर में ईद की नमाज अदा की तो मुस्लिम धर्म गुरुओं ने मस्जिद में ईद की नमाज अदा करके लोगों ईद की मुबारकबाद दी, जबकि मस्जिदें बंद होने के कारण देश के अन्य मुसलमान अपने घरों में ही ईद की नमाज पढ़ते नजर आए.
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने दी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद
पूरे देशवासियों को दिल की गहराइयों से ईद की मुबारकबाद। आज हमने भी ईद की नमाज़ घर पर अदा की ऐसे तो ईदगाह में ही नमाज़ पढ़ने जाते थे। लेकिन क्योंकि कोरोना का बहुत बड़ा खतरा है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है तो ईद की नमाज घर पर हुई: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन pic.twitter.com/tM3HhnmdB2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2020
लॉकडाउन के बीच अपने आवास पर ईद की नमाज अदा करके मुख्तार अब्बास नकवी
दिल्ली: केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने #COVID19 लॉकडाउन के बीच अपने आवास पर #Eid की नमाज़ अदा की। pic.twitter.com/SZbSoMDLgL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2020
सिलीगुढ़ी: सिर्फ पांच लोगों को मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत
सिलीगुढ़ी: इस बार ईद में कोरोना की वजह से लोग ईदगाह और मस्जिद में नहीं आ पाए। लोगों को रोका भी गया कि आप लोग अपने मुल्क का ख्याल रखें और इस वायरस को फैलने न दें। हुकूमत की तरफ से सिर्फ पांच लोगों को ही ईदगाह और मस्जिद में नमाज़ पढ़ने की इजाजत है जिसका पालन हम कर रहे हैं-एक नमाज़ी pic.twitter.com/IvKlRbs5FJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2020
लखनऊ: मुस्लिम धर्मगुरु कल्बे जवाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों के साथ नमाज अदा की
लखनऊ: मुस्लिम धर्मगुरु कल्बे जवाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समुदाय के लोगों के साथ ईद की नमाज़ अदा की। #EidAlFitr pic.twitter.com/aQLlPk2OxN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2020
अगरतला: मौलाना अब्दुल रहमान ने दी ईद की शुभकामनाएं
अगरतला: एक महीने के रोजे के बाद जश्न का यह दिन ईद-उल-फितर आया है और इस खुशी के मौके पर मैं इस देश के लोगों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। इस्लाम मानवता का धर्म है और इसकी अवधारणा यह है कि पूरी दुनिया अल्लाह का परिवार है: मौलाना अब्दुल रेहमान, इमाम गेडु मिया मस्जिद pic.twitter.com/pzqlHz0lWA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2020
चेन्नई: हाईकोर्ट के क्लर्क सैयद नवाब चांद ने मस्जिद के बाहर की प्रार्थना
चेन्नई: ईद के मुबारक मौके पर शहर के सभी मस्जिद और दरगाहें बंद है। ऐसे में दरगाह के बाहर से प्रार्थना कर रहे हाई कोर्ट क्लर्क सैयद नवाब चांद भावुक होकर कहते हैं-ये बहुत ही मुश्किल साल रहा है। कोई भी खुश नहीं है। सभी लोगों ने अपने घरों पर नमाज़ अदा की। अल्लाह सब ठीक करेगा। pic.twitter.com/Lw0xvIOcHK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2020
कर्नाटक: हुबली में अपने घरों में ईद की नमाज अदा करते लोग
कर्नाटक: ईद के मौके पर हुबली के लोग अपने घरों में ही #Eid की नमाज़ अदा करते हुए दिखें। इस दौरान सभी लोगों ने #SocialDistancing का पालन किया।#CoronavirusLockdown के मद्देनज़र सभी मस्जिदें बंद हैं। pic.twitter.com/WkWeYTS5il
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2020
प्रयागराज: ईद के मौके पर लोगों ने अपने घरों में ईद की नमाज अदा की
प्रयागराज: ईद के मौके पर लोगों ने अपने घरों में #Eid की नमाज़ अदा की।अब्दुल शाहिद ने बताया,'आज हमने ईद की नमाज़ अपने घरों में #SocialDistance का पालन करते हुए नमाज़ पढ़ी और अल्लाह से ये दुआ की कि दुनिया के सभी लोगों की परेशानी दूर करें और कोरोना वायरस के प्रकोप से हिफाजत फरमाए।' pic.twitter.com/PqyNnGyTsr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2020
दिल्ली: पुरानी दिल्ली में अपने घरों में ईद की नमाज अदा करते लोग
पुरानी दिल्ली में ईद के मुबारक मौके पर लोगों ने अपने घरों पर ही नमाज़ अदा की। ईद की खुशी और उत्साह उनके चेहरे पर साफ दिखाई दिया। pic.twitter.com/fsuWVbPlcB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2020
मुरादाबाद: सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर ईद की नमाज अदा करते लोग
मुरादाबाद: ईद के मौके पर लोग अपने घरों में #Eid की नमाज़ अदा करते हुए। इस दौरान लोगों ने #SocialDistancing का ध्यान रखा। #EidUlFitr #UttarPradesh pic.twitter.com/chVZjOjV6a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2020
गौरतलब है कि इस्लामी कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल की पहली तारीख को ईद मनाई जाती है. चांद रात की अगली सुबह लोग मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं, फिर एक-दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद देते हैं, लेकिन लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों का पालन करते हुए इस बार न तो लोग मस्जिदों में नमाज पढ़ रहे हैं और न ही एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दे रहे हैं. बस अपने घरों में रहकर परिवार वालों के साथ सादगी से इस त्योहार को मना रहे हैं.