Israel Hezbollah War: इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों के खिलाफ ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इसके तहत इजराइली सेना लेबनान के सीमावर्ती गांवों में जमीनी कार्रवाई कर रही है और लगातार हिज्बुल्लाह के बुनियादी ढांचों को निशाना बना रही है. IDF के अनुसार, ये कार्रवाई ज़मीनी बलों और वायु सेना के सटीक हमलों के सहयोग से की गई, जो कि पिछले कई महीनों से योजनाबद्ध और प्रशिक्षण के आधार पर तैयार की गई थी. इजरायली सेना ने ऑपरेशन का नाम 'नॉर्दर्न एरो' रखा है, जो गाजा और अन्य इलाकों में चल रहे युद्ध के समानांतर चल रहा है.
इस बीच खबर इजराइली सेना ने एक बयान में बताया कि उन्होंने बेरूत के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हिज़्बुल्लाह के सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल लांचर भंडारण सुविधा को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. यह बुनियादी ढांचा लेबनानी और अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र दोनों के लिए खतरा बना हुआ था.
इजराइल ने लेबनान में शुरू किया ग्राउंड ऑपरेशन
⭕A surface-to-air missile launcher storage facility that Hezbollah had positioned approx. 1.5 km from Beirut’s international airport was dismantled in a precise IDF strike.
This infrastructure poses a threat to both the Lebanese and international airspace.
The IDF will… pic.twitter.com/x4TviBeCqE
— Israel Defense Forces (@IDF) September 30, 2024
इजराइल ने हिज्बुल्लाह के कई कमांडरों को मार गिराया
इस हमले के दौरान IDF ने हिज्बुल्लाह की मध्यम दूरी की रॉकेट यूनिट के कमांडर ईद हसन नशर को भी मार गिराया, जो लंबे समय से हिज़्बुल्लाह की गतिविधियों में अहम भूमिका निभा रहे थे. साथ ही, इजरायली वायु सेना ने हिज़्बुल्लाह की प्रिसिजन मिसाइल यूनिट के कमांडर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी निशाना बनाते हुए उन्हें खत्म कर दिया. इजरायली सेना और इजरायली सुरक्षा एजेंसी (ISA ) की संयुक्त खुफिया कार्रवाई में, लेबनान स्थित Popular Front for the Liberation of Palestine (PFLP) संगठन की शाखा के प्रमुख निदाल अब्देल-आल और लेबनान में PFLP के सैन्य प्रमुख इमाद ओदेह को भी मार गिराया गया.
इजराइल ने अब्देल-आल को क्यों मारा?
IDF के मुताबिक, अब्देल-आल ने कई आतंकवादी हमलों की योजना बनाई थी. वह इजराइली नागरिकों पर हमले के लिए आतंकवादी बुनियादी ढांचे को स्थापित करने का काम कर रहा था. हिज्बुल्लाह के खिलाफ यह ऑपरेशन राजनीतिक क्षेत्र के निर्णय के आधार पर मंजूर किया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य इजराइल के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उत्तरी इजराइल के लोगों को उनके घरों में सुरक्षित लौटाना है.
आखिर कब शांत होगा इजराइल?
IDF ने स्पष्ट किया है कि वे लेबनान में हिज़्बुल्लाह की सैन्य क्षमताओं को खत्म करने के लिए ऑपरेशन जारी रखेंगे. यह कार्रवाई इजराइली नागरिकों की सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जो मौजूदा तनावपूर्ण माहौल में देश की सुरक्षा को और भी मजबूत बनाएगी.