![Chhath Puja 2021 Greetings: छठ पूजा की हार्दिक बधाई! प्रिजयनों को भेजें ये प्यार भरे हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Wishes, Quotes और GIF Images Chhath Puja 2021 Greetings: छठ पूजा की हार्दिक बधाई! प्रिजयनों को भेजें ये प्यार भरे हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Wishes, Quotes और GIF Images](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/11/ChhathPuja-teaser-380x214.jpg)
Chhath Puja 2021 Greetings in Hindi: सूर्य देव की उपासना और आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) की शुरुआत 8 नवंबर से नहाय खाय (Nahay Khay) के साथ हो गई है और 9 नवंबर को लोहंडा-खरना (Lohanda Kharna) के बाद आज यानी 10 नवंबर को चार दिवसीय छठ पूजा का मुख्य पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन संघ्या काल में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. छठ पूजा के पर्व को सूर्य देव (Surya Dev) और छठ मैया (Chhath Maiya) की कृपा प्राप्त करने के लिए मनाया जाता है. मान्यता है कि छठ पूजा करने वालों का घर सूर्य देव व छठ मैया की कृपा से धन-धान्य से भरा रहता है. इस व्रत को सूर्य जैसी तेजस्वी संतान पाने की कामना से भी किया जाता है. इस व्रत को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है, क्योंकि इसके नियम काफी कठोर होते हैं.
छठ पूजा का त्योहार मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई वाले क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया जाता है. इस व्रत के दौरान व्रती डूबते हुए और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर उनकी उपासना करते हैं. इस खास अवसर पर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों संग इन प्यारे ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक विशेज, कोट्स और जीआईएफ इमेजेस को शेयर करके उन्हें छठ पूजा की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
1- कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत,
खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भात,
सांझ का अर्घ्य करता है, जीवन में शुभ शुरुआत,
सुबह के अर्घ्य के साथ, पूरी हो आपकी हर मुराद.
छठ पूजा की हार्दिक बधाई
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/11/ChhathPuja1.jpg)
यह भी पढ़ें: Chhath Puja Wishes 2021: छठ पूजा पर ये हिंदी विशेज HD Wallpapers और GIF Images के जरिये भेजकर दें शुभकामनाएं
2- सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
छठ पूजा का हम सब करें वेलकम,
छठ पूजा की हार्दिक बधाई
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/11/ChhathPuja2.jpg)
3- निसर्ग को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक-दूसरे को याद करें,
छठ पूजा की हार्दिक बधाई
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/11/ChhathPuja3.jpg)
4- जो हैं जगत के पालनहार,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करें,
ऐसे हैं हमारे सूर्य देव,
आओ मिलकर करें उनको नमन.
छठ पूजा की हार्दिक बधाई
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/11/ChhathPuja4.jpg)
5- सुबह उगा है सूरज, अर्घ्य सांझ को देना है,
पूरे दिन हमें छठ मैया का नाम लेना है,
अगली सुबह जीवन में नई खुशहाली लाएगी,
छठ मैया आपके सब मनोरथ पूरे कर जाएगी.
छठ पूजा की हार्दिक बधाई
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/11/ChhathPuja5.jpg)
लोक आस्था के पर्व सूर्य षष्ठी को हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से लेकर सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है, जबकि इस चार दिवसीय उत्सव का मुख्य पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन व्रती किसी नदी या तालाब में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं, जिसे संध्या अर्घ्य कहा जाता है. उसके बाद अगले दिन सूर्योदय के समय उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, जिसे ऊषा अर्घ्य कहा जाता है. ऊषा अर्घ्य के बाद इस व्रत का पारण किया जाता है.