Chhath Puja Wishes 2021: छठ पूजा पर ये हिंदी विशेज HD Wallpapers और GIF Images के जरिये भेजकर दें शुभकामनाएं
Chhath Puja Wishes 2021 (Photo Credits: File Image)

Chhath Puja Wishes 2021: छठ पूजा (Chhath Puja) बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रमुख त्योहारों में से एक है जो भगवान सूर्य को समर्पित है. छठ पूजा व्रत मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा परिवार की खुशहाली और आशीर्वाद के लिए किया जाता है. चार दिनों तक चलने वाला यह त्यौहार कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि को नहाय खाय से शुरू होता है और सप्तमी तिथि को उषा अर्घ्य के साथ समाप्त होता है. छठ पूजा का पहला दिन नहाय खाय है. छठ व्रत का पालन करने वाली महिलाएं इस दिन गंगा में पवित्र डुबकी लगाती हैं और केवल एक बार भोजन करती हैं. इस साल यह 8 नवंबर को पड़ रही है. सूर्योदय सुबह 6:46 बजे होगा और सूर्यास्त का समय शाम 5:26 बजे है. यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2021 Mehndi Designs: छठ पूजा को और खास और शुभ बनाने के लिए अपने हाथों पर रचाएं ये खास मेहंदी डिजाईन, देखें वीडियो

छठ पर्व के दूसरे दिन को खरना के नाम से जाना जाता है. इस दिन महिलाएं बिना पानी के सूर्योदय से सूर्यास्त तक एक दिन का उपवास रखती हैं. सूर्यास्त के तुरंत बाद सूर्य और छठ माता को भोजन कराकर व्रत तोड़ा जाता है. महिलाएं इस दिन से प्रसाद ग्रहण करने के बाद छठ व्रत की शुरुआत करती हैं. खरना 9 नवंबर को मनाया जाएगा और सूर्यास्त और सूर्योदय का समय क्रमशः सुबह 06:39 बजे और शाम 05:30 बजे होगा. तीसरे दिन को संध्या अर्घ्य कहा जाता है. इस दिन, भक्त पूरे दिन बिना पानी के उपवास रखते हैं. इस दिन अस्त होते सूर्य को अर्घ्य भी दिया जाता है. यह एकमात्र दिन है जब डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.छठ व्रत पूरी रात चलता है और अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण किया जाता है. संध्या अर्घ्य 10 नवंबर को मनाया जाएगा और सूर्योदय सुबह 06:40 बजे होगा जबकि सूर्यास्त का समय शाम 05:30 बजे है. छठ पर्व पर लोग अपने प्रियजनों greetings, HD Wallpapers भेजकर शुभकामनाएं देते हैं, आप भी नीचे दिए गए विशेज भेजकर अपने दोस्तों और प्रियजनों को छठ पर्व की बधाई दे सकते हैं.

1. आया है भगवान सूर्य का रथ,

आज है मनभावन सुनहरी छठ,

और मिले आपको सुख संपति अपार,

छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार

छठ पूजा की शुभकामनाएं

Chhath Puja Wishes 2021 (Photo Credits: File Image)

2. छठ पूजा का पावन पर्व

करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,

आपको मिले सुख-शांति अपार!

छठ पूजा की शुभकामनाएं

Chhath Puja Wishes 2021 (Photo Credits: File Image)

3. सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,

आने वाला हर दिन लाए खुशियां अपार,

इस उम्मीद के साथ आओ मनाएं छठ का त्यौहार

छठ पूजा की शुभकामनाएं

Chhath Puja Wishes 2021 (Photo Credits: File Image)

4. सात घोड़ों के रथ पर सवार,

भगवान सूर्य आएं आपके द्वार

किरणों से भरे आपका घर संसार,

छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्योहार

छठ पूजा की शुभकामनाएं

Chhath Puja Wishes 2021 (Photo Credits: File Image)

5. खुशियों का त्योहार आया है,

सूर्य देव से सब जगमगाया है,

खेत खलिहान धन और धान,

यूं ही बनी रहे हमारी शान,

छठ पूजा की शुभकामनाएं

Chhath Puja Wishes 2021 (Photo Credits: File Image)

छठ के चौथे और अंतिम दिन को उषा अर्घ्य के रूप में जाना जाता है, जब उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. 36 घंटे का उपवास सूर्य को अर्घ्य देने के बाद तोड़ा जाता है. इस वर्ष, उषा अर्घ्य 11 नवंबर को मनाया जाएगा. सूर्योदय और सूर्यास्त का समय क्रमशः 06:41 AM और 05:29 PM रहने का अनुमान है. छठ का पर्व पुत्र प्राप्ति और बच्चों की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है.