
अंकारा: तुर्की के दक्षिण-पश्चिमी मुगला प्रांत में रविवार को एक हेलिकॉप्टर के अस्पताल से टकराकर गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. प्रांतीय गवर्नर इदरीस अकबियिक ने हादसे का कारण घना कोहरा बताया है.
गवर्नर अकबियिक ने बताया कि हेलिकॉप्टर टेक-ऑफ के दौरान मुगला के एक अस्पताल की चौथी मंजिल से टकराने के बाद जमीन पर गिर गया. इस हादसे में हेलिकॉप्टर के दोनों पायलट, एक डॉक्टर और एक कर्मचारी की मौत हो गई.
JUST IN: Medical helicopter crashes into hospital in southwest Turkey, killing 4 people pic.twitter.com/3QP5UohWY5
— BNO News Live (@BNODesk) December 22, 2024
कोहरे के कारण हुआ हादसा
गवर्नर ने कहा, "घना कोहरा था." उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. हेलिकॉप्टर मुगला शहर के अस्पताल की छत से उड़ा था और अंताल्या शहर की ओर जा रहा था. हालांकि, उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद कोहरे में गुम होकर हेलिकॉप्टर अस्पताल के पास एक खाली मैदान में गिर गया.
🔴 #BREAKING | Helicopter crashed into the Muğla Training and Research Hospital in Muğla, one of Turkey's holiday resorts. pic.twitter.com/YeGyT01dxa
— Axis Now (@axisnowint) December 22, 2024
हाल के दिनों में दूसरा बड़ा हादसा
यह हादसा तुर्की में हाल के दिनों में दूसरी बड़ी हेलिकॉप्टर दुर्घटना है. लगभग दो हफ्ते पहले तुर्की के इस्पार्ता प्रांत में एक सेना के प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान दो हेलिकॉप्टरों की टक्कर से छह सैनिकों की मौत हो गई थी.
जांच जारी, मृतकों को श्रद्धांजलि
अधिकारियों ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. इस दुखद घटना ने देश में गहरी शोक की लहर फैला दी है. मृतकों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ सुरक्षित उड़ान संचालन सुनिश्चित करने की मांग भी की जा रही है.