South Africa National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team, 3rd ODI Match Scorecard Update: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबल आज यानी 22 दिसंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जोहानसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स स्टेडियम (The Wanderers Stadium) में खेला जा रहा हैं. दूसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 81 रनों से हराया. इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) कर रहे हैं. जबकि, पाकिस्तान की कमान मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) के हाथों में हैं. SA vs PAK, 3rd ODI Match 2024 Live Toss Update: तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला
यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड:
3rd ODI - Pakistan vs South Africa
Pakistan set a target of 309 runs for South Africa.
Pakistan: 308-9 (47 ov)#SAvPAK | #BackTheBoysInGreen
— PCB Live Scores (@TheRealPCB_Live) December 22, 2024
इस बीच तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ और ओवरों में कटौती की गई. दोनों पारियों में 47-47 ओवर का मैच खेला जा रहा हैं. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज एक रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा.
पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 308 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज सईम अय्यूब ने सबसे ज्यादा 101 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस तूफानी पारी के दौरान सईम अय्यूब ने 94 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्के लगाए. सईम अय्यूब के अलावा मोहम्मद रिजवान ने 53 रन बनाए.
दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका की टीम को कागिसो रबाडा ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. दक्षिण अफ्रीका की ओर कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. कगिसो रबाडा के अलावा ब्योर्न फोर्टुइन और मार्को जानसन ने दो-दो विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 309 रन बनाने हैं. पाकिस्तान की टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी.