![Chhath Puja 2023: छठ पूजा क्या है और क्यों मनाई जाती है? जानें इसका धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व! Chhath Puja 2023: छठ पूजा क्या है और क्यों मनाई जाती है? जानें इसका धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व!](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/11/Chhath-Puja-380x214.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह की षष्ठी को छठ पूजा मनाई जाती है. चार दिनों तक चलने वाली यह पूजा मूलतः बिहार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाई जाती है, लेकिन आज दिल्ली और मुंबई समेत पूरे देश में इस पर्व के प्रति लोगों की आस्था देखी जा सकती है. संतान हित के लिए मनाये जाने वाले इस पर्व की विशेषता संयम और शुद्धता है, और यह एकमात्र ऐसा उत्सव है, जब उगते सूर्य के साथ डूबते सूर्य की भी पूजा की जाती है. इस वर्ष छठ पूजा 19 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा. आइये जानते हैं छठ पूजा के बारे में विस्तार से...
क्या है छठ पूजा?
सूर्यदेव एवं प्रकृति से जुड़ा छठ का पर्व एक धार्मिक अनुष्ठान है. चार दिवसीय इस पूजा की शुरुआत नहाय खाय से होती है. श्रद्धालु गंगा-स्नान या घर में स्नान के जल में गंगाजल मिलाकर स्नान करते हैं, इस दिन पूर्णतः सात्विक भोजन करते हैं, दूसरे दिन खरना का दिन होता है. इस दिन व्रती पूरे दिन उपवास रखकर शाम को पृथ्वी-पूजा करते हैं और संध्याकाल खीर खाकर व्रत तोड़ते हैं, यह प्रसाद सभी खाते है. तीसरे दिन निर्जला व्रत रखते हुए प्रसाद में ठेकुआ और पूड़ी आदि बनाई जाती है. इसके बाद डूबते सूर्य को नदी में उतरकर संध्या अर्घ्य दिया जाता है. नदी तट पर गन्ने का छत्र बनाकर उसके नीचे प्रसाद में ठेकुआ-पूरी, मूली, फल आदि के साथ मिट्टी का दीया जलाकर रखते हैं. महिलाएं छठ मैया का लोकगीत गाती हैं. इसे कोसी कहते हैं. चौथे दिन सूर्योदय से पूर्व परिजनों के साथ व्रती पुन नदी तट पर जाती हैं. जल में उतरकर उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. सूर्य एवं छठी मइया की पूजा के साथ छठ सम्पन्न होता है. व्रती अपना व्रत तोड़ते हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रसाद वितरित किया जाता है. यह भी पढ़ें : Ashneer Grover and Madhuri Jain Grover Stopped at Delhi Airport: अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी को दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने रोका, न्यूयॉर्क के लिए हो रहे थे रवाना
क्यों मनाया जाता है?
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष की छठी तिथि को सर्वप्रथम माता सीता ने छठ पूजा की थी. इसके बाद से ही इस दिन छठी पूजा (चतुर्थी से सप्तमी तक) की परंपरा निभाई जा रही है. घर की महिलाएं पुत्र प्राप्ति एवं घर-परिवार की कुशलता के लिए यह कठोर व्रत रखती हैं. विशेष कार्य की सिद्धि के लिए बहुत से घरों में पुरुष भी नदी या सरोवर में खड़े रहकर सूर्य की उपासना करते हैं.
छठ पूजा का धार्मिक महत्व
पुरातन कथाओं के अनुसार एक बार भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र साम्ब कुष्ठ रोग से पीड़ित हो गए. श्रीकृष्ण ने उन्हें डूबते एवं उगते सूर्य की पूजा करने की सलाह दी. तब साम्ब ने सूर्य की उपासना की, इससे उन0%A4%BF%E0%A4%95+%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B5%21 https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Flifestyle%2Fchhath-puja-2023-what-is-chhath-puja-and-why-is-it-celebrated-know-its-religious-and-scientific-importance-1987331.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">