प्रयागराज के नैनी इलाके में छठ पूजा के मौके पर एक अजीबोगरीब घटना घटी, जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया. हुआ यूं कि एक ई-रिक्शा में सवार महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को तब बड़ा झटका लगा जब अचानक एक महिला की नजर रिक्शे की छत पर बैठे सांप पर पड़ी.
जैसे ही महिला ने सांप को देखा, वह चौंक गई और डरते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगी. उनके चीखने की देरी थी कि सवारियों में अफरा-तफरी मच गई. सभी लोग अपनी-अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर कूदने लगे और देखते ही देखते रिक्शा पूरी तरह खाली हो गया.
प्रयागराज के नैनी इलाके में एक ई-रिक्शा की सवारी के दौरान छत पर सांप के दिखने से अफरा-तफरी मच गई। छठ पूजा के दिन महिलाएं, पुरुष और बच्चे सवार थे। जैसे ही एक महिला ने सांप देखा, डर के मारे सभी सवारी कूदकर भागने लगे। कुछ ही पलों में रिक्शा खाली हो गया! #Prayagraj #ERickshaw… pic.twitter.com/lHBqgzcKq8
— UP Tak (@UPTakOfficial) November 8, 2024
ई-रिक्शा में छठ पूजा के कार्यक्रम से लौट रहे ये लोग उस पल को कभी भूल नहीं सकते. छठ पूजा की भीड़ और श्रद्धा में डूबे लोगों के बीच अचानक हुए इस घटनाक्रम ने एक अलग ही माहौल बना दिया. आस-पास के लोग भी ये नज़ारा देखकर ठिठक गए. सांप की वजह से सवारी में खौफ और घबराहट का माहौल था, लेकिन गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई और सांप को भी सुरक्षित ढंग से हटाने का इंतजाम किया गया. इस घटना के बाद ई-रिक्शा चालक ने भी राहत की सांस ली और भविष्य में सवारी के साथ सुरक्षा की और अधिक सावधानी बरतने का संकल्प लिया.