Weather Update: सर्दी से अभी राहत नहीं! दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर के साथ बढ़ेगी कड़ाके की ठंड
ठंड| प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड अपना जोर दिखा रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानों में शीतलहर लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. राजधानी में गुरुवार को मौसम सर्द रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि शहर में पिछले तीन-चार दिन से बारिश होने, कोहरा छाने और धूप कम निकलने के कारण मौसम अधिक सर्द हो गया है.

IMD के अनुसार, गुरुवार को शहर के कुछ इलाकों में ठंड अधिक रह सकती है. विभाग के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को जनवरी का सबसे ठंडा दिन था. इस दिन अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इससे पहले, तीन जनवरी 2013 को अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा था.

मौसम विभाग ने बताया कि इस सप्ताह दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड का कहर इसी तरह जारी रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में कम से कम दो दिनों तक शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है, इसके बाद एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा जिससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी और बारिश की संभावना है.

एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के 29 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और 2 फरवरी से एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने की संभावना है. 28 जनवरी तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश होने की संभावना है.

29 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 29 और 30 जनवरी को हल्की छिटपुट बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में रात और सुबह के समय में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है.