Weather Update: तेज बारिश से दिल्ली का बुरा हाल, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
बारिश | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में मंगलवार सुबह हुई बारिश ने मौसम का सुहाना बना दिया है. राजधानी दिल्ली में तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई जगह जलभराव हो गया है. इंडिया गेट, मथुरा रोड, रायसीना हिल्स, कनॉट प्लेस समेत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से बारिश की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में तेज बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आज मध्यम से तेज बारिश होगी. Maharashtra Floods: बाढ़, लैंडस्लाइड से महाराष्ट्र में अब तक 164 की मौत, 100 लोग अभी भी लापता.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 27 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और तेज हवाओं के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, नई-दिल्ली (लोदी रोड), पूर्वी-दिल्ली, शाहदरा, प्रीत विहार, मध्य दिल्ली, NE-दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम-दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, मानेसर में मध्यम से भारी बारिश के साथ गरज के साथ बारिश जारी रहेगी.

मोती बाग का दृश्य 

पानी-पानी हुई दिल्ली 

दिल्ली में बारिश के बाद हाल हुआ बुरा 

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. IMD ने पहाड़ी इलाकों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़, भूस्खलन और पेड़ों के उखड़ने की चेतावनी भी दी है.

उत्तराखंड 

मौसम विभाग ने आज से आने वाले अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. उत्तराखंड के सात जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और गढ़वाल डिवीजन, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल और बागेश्वर जैसे जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

हिमाचल प्रदेश 

हिमाचल प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने 27 और 28 जुलाई को बहुत भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ‘रेड' अलर्ट जारी किया है, 29 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट और 30 जुलाई को मध्यम से भारी बारिश के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है.

भारी बारिश की चेतावनी 

आईएमडी ने मंगलवार से ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड सहित पूर्व और आसपास के मध्य भारत में भारी और भारी से बहुत भारी बारिश के साथ बारिश की गतिविधि में वृद्धि का अनुमान लगाया है.

इससे पहले आईएमडी ने सोमवार को कहा था कि कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भी अगले दो दिनों के दौरान भारी बारिश के साथ अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है और इन क्षेत्रों में 29 जुलाई से भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने कहा, 29 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की बहुत संभावना है. इसके बाद बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी.