Stock Market Holiday: आज होली के दिन शेयर बाजार खुला रहेगा या बंद? देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Bombay Stock Exchange | PTI

Stock Market Holiday: होली के मौके पर 14 मार्च 2025 को भारतीय शेयर बाजार खुले रहेंगे या बंद? यह सवाल निवेशकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इस सवाल का जवाब है नहीं. आज 14 मार्च को शेयर बाजार नहीं खुलेगा. भारतीय शेयर बाजार में 14 मार्च 2025 (शुक्रवार) को होली के कारण कोई ट्रेडिंग गतिविधि नहीं होगी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इस दिन कारोबार पूरी तरह बंद रहेगा. इसके अलावा, करंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी ट्रेडिंग निलंबित रहेगी. हालांकि, कमोडिटी बाजार सुबह के सत्र में बंद रहेगा लेकिन शाम 5 बजे से रात 11:30 बजे तक फिर से खुल जाएगा.

इस सप्ताह शेयर मार्केट लगातार तीन दिन बंद रहेगा. 14 मार्च को होली है. होली पर शेयर मार्केट बंद रहेगा. इस दौरान मार्केट में किसी भी प्रकार का कारोबार नहीं होगा. होली वाले दिन शुक्रवार है. इसके अगले दिन शनिवार और रविवार को मार्केट वीकेंड की वजह से बंद रहेगी. यानी इस हफ्ते शुक्रवार, शनिवार और रविवार तीन दिन शेयर मार्केट बंद रहेगी. वहीं इस महीने के आखिरी सप्ताह में भी शेयर बाजार में लगातार तीन दिन कोई भी कारोबार नहीं होगा.

अगली बार कब रहेंगी तीन छुट्टियां?

मार्च महीने के आखिरी दिन यानी 31 मार्च को ईद है. इस मौके पर शेयर मार्केट बंद रहेगा. 31 मार्च को सोमवार है. इससे पहले शनिवार और रविवार को वीकेंड की वजह से मार्केट में कोई कारोबार नहीं होगा. यानी आखिरी सप्ताह में भी शनिवार, रविवार और सोमवार को मार्केट बंद रहेगी.

मार्च 2025 में शेयर बाजार की छुट्टियां

मार्च 2025 में शेयर बाजार में दो प्रमुख अवकाश होंगे. पहला 14 मार्च 2025 (होली) और दूसरा 31 मार्च 2025 (ईद-उल-फित्र / रमजान ईद).

2025 में कुल 18 स्टॉक मार्केट हॉलिडे

साल 2025 में शेयर बाजार में कुल 18 दिन अवकाश रहेगा. महाशिवरात्रि (26 फरवरी 2025) के बाद होली दूसरा स्टॉक मार्केट हॉलिडे होगा. अप्रैल 2025 में चार दिन शेयर बाजार बंद रहेगा.

  • 1 अप्रैल- वार्षिक बैंक बंदी
  • 10 अप्रैल- श्री महावीर जयंती
  • 14 अप्रैल- डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती
  • 18 अप्रैल- गुड फ्राइडे

इसके अलावा, 1 मई को महाराष्ट्र दिवस और 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बाजार बंद रहेगा. जून और जुलाई में कोई अवकाश नहीं रहेगा.

यहां देखें आने वाले शेयर मार्किट हॉलिडे की लिस्ट

  • 15 अगस्त 2025 – स्वतंत्रता दिवस / पारसी नव वर्ष
  • 27 अगस्त 2025 – गणेश चतुर्थी
  • 5 सितंबर 2025 – ईद-ए-मिलाद
  • 2 अक्टूबर 2025 – गांधी जयंती / दशहरा
  • 21 अक्टूबर 2025 – दिवाली (लक्ष्मी पूजन)
  • 22 अक्टूबर 2025 – दिवाली बलिप्रतिपदा
  • 5 नवंबर 2025 – प्रकाश पर्व (गुरु नानक देव जयंती)
  • 25 दिसंबर 2025 – क्रिसमस
  • यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या नियमित रूप से ट्रेडिंग करते हैं, तो इन छुट्टियों का ध्यान रखना जरूरी है. किसी भी महत्वपूर्ण निवेश या ट्रेडिंग रणनीति को बनाते समय इन अवकाशों को ध्यान में रखना फायदेमंद साबित हो सकता है.