कल का मौसम, 12 मार्च 2025: पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी, मैदानों में गर्मी की शुरुआत तो कहीं हीटवेव का अलर्ट
Representational Image | PTI

Kal Ka Mausam, 12 March 2025: मार्च का महीना आते ही उत्तर भारत के मौसम में बदलाव दिखने लगा है. दिन में तेज धूप और रात में हल्की ठंड के बीच तापमान तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार में गर्मी की शुरुआत हो गई है, तो वहीं पहाड़ी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. गर्मी धीरे-धीरे अपने रंग दिखाने लगी है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में होली के दौरान बारिश की संभावना बनी हुई है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान और बिहार में जहां तापमान बढ़ रहा है, वहीं पहाड़ों पर बारिश बर्फबारी से फिर से ठंड लौट सकती है.

Weather Update: कश्मीर से पंजाब, हरियाणा तक बरसेंगे बादल, तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट; इन राज्यों में झुलसाएगी गर्मी.

बात करें कल के मौसम (Kal Ka Mausam) की तो मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 12 मार्च को उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम में बदलाव दिखेगा. पहाड़ों में जहां बारिश और बर्फबारी का अनुमान है तो देश के कुछ हिस्सों में गर्मी सताएगी. आइए जानते हैं 12 मार्च 2025 का पूरा मौसम अपडेट.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों तापमान बढ़ने लगा है. न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान और बढ़ सकता है. 14 मार्च को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे होली के रंगों पर असर पड़ सकता है.

उत्तर प्रदेश में होली पर बदलेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में दिन का तापमान बढ़ रहा है, लेकिन रात में हल्की ठंड अभी भी बनी हुई है. लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद में 13 से 15 मार्च के बीच बारिश के आसार हैं. पश्चिमी यूपी में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जिससे होली के दिन मौसम ठंडा रह सकता है.

उत्तराखंड में होली पर फिर लौटेगी ठंड?

उत्तराखंड में होली से पहले मौसम का मिजाज बदल सकता है. 12 और 13 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बर्फबारी हो सकती है. 14 से 16 मार्च के बीच 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार हैं.

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में धूप का दौर जारी है. लाहौल घाटी, अटल टनल और कई ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में धूप खिली रही. 12 से 14 मार्च के लिए खराब मौसम को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 12 मार्च को लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

जम्मू कश्मीर में बारिश बर्फबारी

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 16 मार्च तक बारिश और बर्फबारी शुरू होने की संभावना जताई है. इस दौरान मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है. मौसम विभाग श्रीनगर ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "12 से 14 मार्च तक बारिश होने की उम्मीद है, जिसके बाद 15 और 16 मार्च के बीच बारिश का एक और दौर आएगा."

राजस्थान में होली से पहले हीटवेव

राजस्थान में मार्च की शुरुआत से ही गर्मी तेज हो गई है. बाड़मेर में सोमवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.5 डिग्री अधिक है. जयपुर, जोधपुर और बीकानेर में भी तापमान 37 डिग्री के पार पहुंच चुका है. अगले 48 घंटों में प्रदेश के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है. विभाग ने कई इलाकों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. हालांकि, 13 से 15 मार्च के बीच हल्की बारिश और बादलों की मौजूदगी से कुछ राहत मिलने की संभावना है.

मध्य प्रदेश में बढ़ी गर्मी

मध्य प्रदेश में भी गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है. रतलाम में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जबकि भोपाल और इंदौर में यह 35 डिग्री के करीब है. अगले दो-तीन दिनों में तापमान में 3 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है. प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

बिहार के तापमान में उछाल

बिहार में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है. अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी होने के संकेत हैं. 12 मार्च की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे आंशिक बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.

गुजरात में हीटवेव

गुजरात में इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है. कई जगहों पर हीटवेव की चेतावनी भी दी गई है. मौसम विभाग ने 12 मार्च तक गुजरात में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है. गुजरात में अगले 3 दिनों तक तापमान 40-42 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान

महाराष्ट्र में झुलसा रही गर्मी

महाराष्ट्र के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में बना ऐंटि साइक्लोन के कारण तापमान बढ़ रहा है.