Free Laptop Scam: क्या मोदी सरकार द्वारा सभी छात्रों को फ्री लैपटॉप दिया जा रहा है? वायरल दावा निकला बकवास, PIB ने जारी किया अलर्ट
Photo- @PIBFactCheck/X

Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फर्जी खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पीएम फ्री लैपटॉप योजना के तहत सभी छात्रों को फ्री लैपटॉप दिया जा रहा है. हालांकि, PIB Fact Check ने इसकी पोल खोल दी है और साफ कहा कि ये दावा पूरी तरह फर्जी है. सरकार ने ऐसी कोई योजना लॉन्च नहीं की है. दरअसल, YouTube चैनल "EarnByJony21" ने अपने एक वीडियो में दावा किया कि केंद्र सरकार ने "PM Free Laptop Yojana 2025" शुरू की है, जिसमें हर छात्र को मुफ्त लैपटॉप मिलेगा. वीडियो के थंबनेल में पीएम की तस्वीर और "Apply Now" का लालच भी था.

लेकिन सच ये है कि ये सिर्फ एक ठगी का जाल है, जिसे चैनल ने सब्सक्राइबर बढ़ाने और लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए फैलाया.

ये भी पढें: समोसा, जलेबी और लड्डू पर सरकार की हेल्थ वॉर्निंग? PIB Fact Check से जानिए क्या है सच

पीएम फ्री लैपटॉप योजना 2025 का दावा निकला बकवास

कुछ राज्य सरकारें चला रही हैं लैपटॉप या टैबलेट योजना

हालांकि, देश में शिक्षा के लिए कुछ राज्य सरकारें लैपटॉप या टैबलेट योजना चला रही हैं, जैसे कि केरल में पोस्ट-मैट्रिक छात्रों के लिए लैपटॉप ग्रांट. लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक कोई ऐसी राष्ट्रीय योजना की घोषणा नहीं की है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऑनलाइन ठगी बढ़ने की एक बड़ी वजह लोगों की शिक्षा और टेक्नोलॉजी तक पहुंच की चाहत है.

पिछले साल रॉयटर्स इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक, 62% भारतीयों ने ऑनलाइन फर्जी खबरों का सामना किया, जिसमें एजुकेशन स्कैम्स भी शामिल हैं.

शिक्षा के नाम पर ठगी से बचें

इसलिए ऐसी स्कीम्स में फंसने से पहले फैक्ट चेक कर लें. सरकार की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी मिले, तभी भरोसा करें. अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज मिला हो, तो उसे शेयर करने से पहले दो बार सोचें. आखिर में, शिक्षा के नाम पर ठगी से बचने के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है.

PIB ने लोगों से अपील की है कि अगर आपको ऐसी कोई संदिग्ध तस्वीर, वीडियो या मैसेज मिले, तो तुरंत @PIBFactCheck को व्हाट्सएप (+91 8799711259) या ईमेल factcheck@pib.gov.in पर भेजें.