Iraq Shopping Mall Fire Video: इराक में दुखद हादसा, शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से 50 लोगों की जिंदा जलने से मौत, कई जख्मी
(Photo Credit The national news)

Iraq Shopping Mall Fire Video:  इराक के पूर्वी शहर कूत में बीती रात एक शॉपिंग मॉल और रेस्तरां में भीषण आग लगने से करीब 50 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मायाही ने इस दुखद घटना की जानकारी दी और मृतक परिवारों के प्रति संवेदना जताई.

इराक में शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग

आग लगने के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें लोग अपने परिजनों को खोने के गम से बिलखते और आग की चपेट में फंसे लोगों के परिजन दुख जताते दिखाई दे रहे हैं. यह भी पढ़े: Marine Lines Fire Video: मुंबई के मरीन लाइन्स की एक बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर, काबू पाने की कोशिश जारी

आग लगने के बाद वायरल हुए वीडियो

कब और कैसे लगी आग?

जानकारी के अनुसार, आग तब लगी जब बाजार में कई परिवार भोजन कर रहे थे और दुकानों में खरीदारी चल रही थी. अचानक आग ने विकराल रूप ले लिया और जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक कई लोगों की जान चली गई. जानकारी के अनुसार यह शॉपिंग मॉल हाल ही में बनाया गया था. जिससे इस शॉपिंग मॉल में शाम के समय काफी भीड़ रहती थी.

आग लगने के बाद जांच के आदेश

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट को आग लगने की मुख्य वजह बताया जा रहा है. लेकिन इसके बारे में अब तक अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई हैं. हालांकि गवर्नर मोहम्मद अल-मायाही ने इस दुर्घटना को एक आपदा करार देते हुए तीन दिनों का शोक घोषित किया है.