Cricket Ka Kissa: वो टॉप का खिलाड़ी जो 5 इनिंग में नहीं खोल सका था अपना खाता, नाम जानकर चौक जाएंगे आप
मार्वन अटापट्टू (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Sri Lanka Former Captain Marvan Atapattu Test Run: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) ने वर्ल्ड क्रिकेट को कई दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं. मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan), कुमार संगकारा (Kumar Sangakara), महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene), सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) और अर्जुन रणतुंगा (Arjun Ranatunga) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने श्रीलंका की अगुवाई कर चुके हैं. इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से वर्ल्ड क्रिकेट में काफी नाम कमाया था. इन धुरंधर खिलाड़ियों को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की कैटेगरी में गिना जाता है. लेकिन इन सबके अलावा एक ऐसा क्रिकेटर भी है जिसने श्रीलंका क्रिकेट के लिए कुछ ऐसा कमाल किया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. ऐसे ही एक बल्लेबाज थे मार्वन अटापट्टू, जो श्रीलंका के पूर्व कप्तान रहे थे. मार्वन अटापट्टू ने अपनी कप्तानी में साल 2004 में श्रीलंका को एशिया कप (Asia Cup) का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. यह भी पढ़ें: India And England Test Stats At Manchester: मैनचेस्टर में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया और इंग्लैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

मार्वन अटापटू ने करियर के पहले 6 साल तक बनाए थे महज एक रन

श्रीलंका के पूर्व कप्तान मार्वन अटापट्टू ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू साल 1990 में टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट खेलकर किया था. अपने पहले ही टेस्ट मैच में मार्वन अटापट्टू दोनों पारियों में बिना रन बनाए आउट हुए. पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप होने के बाद मार्वन अटापट्टू को टीम से बाहर कर दिया गया था. करियर में मार्वन अटापट्टू को दूसरा टेस्ट मैच खेलने का मौका 2 साल के बाद मिला. अपने टेस्ट करियर के पहले 17 पारियों के दौरान मार्वन अटापट्टू 6 पारियों में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे.

अटापट्टू ने अपने टेस्ट करियर में सात साल में सिर्फ एक रन बनाया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलंबो में खेले गए इस मैच की पहली पारी में वह फिर बिना खाता खोले आउट हो गए. दूसरी पारी में मार्वन अटापटू ने एक रन बनाया. फिर मार्वन अटापटू को टीम से बाहर किया गया और 1994 में वह भारत दौरे के लिए श्रीलंकाई टीम में लौटे. अहमादाबाद में खेले गए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में मार्वन अटापटू ने खाता तक नहीं खोला.

मार्वन अटापट्टू ने न्यूजीलैंड में खुला खाता

तीन साल बाद यानी 1997 में मार्वन अटापट्टू की टीम में वापसी हुई. इस बार श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर गई और डुनेडिन में टेस्ट मैच खेली. इस मैच की पहली पारी में मार्वन अटापट्टू ने 25 और दूसरी पारी में 14 रन बनाए. यानी सात साल तक टेस्ट करियर में एक रन बनाने के बाद ये बल्लेबाज दहाई के अंक में पहुंचा. यहां से फिर मार्वन अटापट्टू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और छह दोहरे शतक जमाए.

मार्वन अटापट्टू ने अपना पहला शतक मोहाली में 19 नवंबर 1997 को टीम इंडिया के खिलाफ बनाया. दो साल बाद मार्वन अटापट्टू ने अपना पहला दोहरा शतक जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलवायों में बनाया. मार्वन अटापट्टू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. यह वही वीडियो हैं जिसमें मार्वन अटापट्टू ने एक रन बनाया था.