Bahraich: बहराइच की एक महिला को सांप ने काटा, स्नेक डिब्बे में भरकर अस्पताल पहुंची
काटने के बाद सांप को डिब्बे में भरा (Photo: X|@bstvlive)

बहराइच (उत्तर प्रदेश), 16 जुलाई: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक ज़हरीले सांप के काटने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. चौंकाने वाली बात यह है कि महिला गंभीर हालत में सांप के साथ अस्पताल पहुंची. रात में सोते समय तकिये के नीचे से सांप ने उसे काट लिया था, जिसके बाद उसने सांप को पकड़ लिया. उसने उसे एक डिब्बे में बंद किया और अस्पताल ले गई. उसने अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों को सांप दिखाया. उसकी हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. हालांकि, लखनऊ ले जाते समय उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह घटना बौंडी थाना क्षेत्र के अंबवा तितारपुर गांव में हुई. सोफिया (26) नाम की महिला को सोते समय एक छोटे लेकिन ज़हरीले सांप ने काट लिया. यह भी पढ़ें: VIDEO: 'मुझे इसी ने काटा है सर...जल्दी इलाज कीजिए': थैले में सांप लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, डॉक्टरों में मचा हड़कंप

बुधवार रात करीब 3 बजे सोफिया को उसके घर पर सांप ने काट लिया. सांप के काटने के बाद वह डर और दर्द से चीखने लगी. उसके परिवार वाले दौड़कर उसके कमरे में पहुंचे और उसके तकिये के नीचे छिपे सांप को देखकर दंग रह गए. उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए सांप को पकड़ लिया और उसे एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर दिया. वे सोफिया और सांप को बहराइच मेडिकल कॉलेज ले गए. अस्पताल में बक्से में सांप की असामान्य उपस्थिति से वहां मौजूद मरीज़ों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.

सांप के काटने के बाद महिला की मौत

डॉक्टरों ने सोफिया का प्रारंभिक उपचार शुरू किया, लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई. उन्होंने उसे उन्नत उपचार के लिए लखनऊ रेफर करने का फैसला किया. दुर्भाग्य से, लखनऊ ले जाते समय सोफिया की मृत्यु हो गई. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, सोफिया की तेज़ चीखें सुनकर जागे उसके पति सिराज ने बताया कि जब उसने तकिया उठाया तो सांप अभी भी वहीं था. पकड़े गए सांप को कथित तौर पर स्थानीय अधिकारियों को सौंप दिया गया है और परिवार अब युवती की दुखद और अचानक हुई मौत पर शोक मना रहा है.