कर्नाटक की इंजीनियरिंग स्टूडेंट को Rolls Royce में मिला 72 लाख रुपये का पैकेज; पढ़ें 20 साल की Rituparna KS की सफलता की कहानी
Representational Image |

बेंगलुरु: कर्नाटक की रहने वाली 20 वर्षीय ऋतुपर्णा KS (Rituparna KS) ने जो कर दिखाया है, वो हर युवा के लिए एक मिसाल है. दुनिया की जानी-मानी जेट इंजन निर्माता कंपनी Rolls Royce में उन्हें 72.2 लाख रुपये सालाना का इंटर्नशिप पैकेज मिला है. इतनी कम उम्र में इतना बड़ा मौका मिलना, एक असाधारण उपलब्धि है. कुछ साल पहले जब ऋतुपर्णा NEET की परीक्षा देकर बाहर निकलीं, तो उन्हें लगा कि शायद सफलता उनकी किस्मत में नहीं है. उन्होंने UPSC की तैयारी का मन बनाया, लेकिन उनके पिता ने उन्हें इंजीनियरिंग की ओर रुख करने की सलाह दी. उन्होंने Adyar स्थित एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में Robotics and Automation में दाखिला लिया.

कॉलेज में आते ही ऋतुपर्णा की रोबोटिक्स में रुचि गहराने लगी. उन्होंने एक के बाद एक इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू किया. उनके बनाए प्रोजेक्ट्स ने न सिर्फ भारत में, बल्कि सिंगापुर, जापान, चीन और रूस जैसे देशों में भी उन्हें पहचान दिलाई. उन्होंने अरेका नट (सुपारी) की खेती के लिए एक डिटैचेबल रोबोट बनाया, जो कीटनाशक छिड़काव और कटाई में मदद करता है.

Rolls Royce की नजर में आई प्रतिभा

ऋतुपर्णा की प्रतिभा और इनोवेशन ने Rolls Royce का ध्यान खींचा. उन्हें पहले 39.58 लाख रुपये के पैकेज के साथ इंटर्नशिप की पेशकश की गई. लेकिन उनकी मेहनत और योगदान को देखते हुए यह बढ़ाकर 72.2 लाख रुपये कर दिया गया. यह किसी भी युवा छात्रा के लिए गर्व की बात है.

भारत की बेटियों के लिए प्रेरणा

ऋतुपर्णा की कहानी बताती है कि अगर जुनून और मेहनत हो, तो रास्ता खुद बनता है. उन्होंने साबित कर दिया कि हार मानने से पहले अपने भीतर की क्षमताओं को पहचानना जरूरी है. आज वो न सिर्फ अपने परिवार का, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर रही हैं.