उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, कहीं गिरी बारिश तो कहीं पड़े ओले
बर्फबारी और ओले (Photo Credit- PTI)

उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. इस साल पुरे देश में कड़ाके की ठंड से आम जन-जीवन काफी प्रभावित हुआ है. कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम काफी बढ़ गया है. श्रीनगर में ठंड ने पिछले तीन दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जबकि राजधानी दिल्ली में तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा. दिल्ली में लोगों को सर्दी के साथ प्रदूषण का भी सामना करना पड़ रहा है. पंजाब, हरियाणा से लेकर चंडीगढ़ में भी अब तक सबसे ठंडी रात रही. हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में सभी सड़के बर्फ की सफेद चादर में लिपटी हुई नजर आ रही है और यातायात प्रभावित हुआ है.

कोहरे के कारण रेलगाडियां प्रभावित:

उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण ट्रेनें देरी से चल है. कई राज्यों में रेलगाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. जिसके चलते यात्रियों को काफी समस्याओं  का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली में सर्दी और प्रदूषण:

दिल्ली के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि ने तबाही मचाई है. ठंड के साथ-साथ प्रदूषण के कारण लोगों को कई समस्यों का सामना करना पड़ रहा है. केंद्रीय नियंत्रण बोर्ड ने लोगों को निजी वाहनों का इस्तेमाल ना करने के लिए आवाहन किया है. यह ठंड और प्रदूषण दिल्ली वालों के लिए डबल अटैक जैसा है. सरकार ने स्कूल को कुछ दिन बंद रखने की सलाह दी है. कोहरे और ठंड के कारण कई ट्रेनों और यातायात निगमों को कैंसल कर दिया गया है.

पंजाब और हरियाणा में शीतलहर का प्रकोप:

पंजाब और हरियाणा में शीतलहर का प्रकोप आज भी जारी है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लुधियाना, पटियाला, आदमपुर, अमृतसर, हलवारा, सिरसा, भिवानी, रोहतक, झज्जर और अंबाला सहित कई जगहों पर घने कोहरे के कारण दृश्यता कम रही.

श्रीनगर में रिकॉर्ड तोड़ ठंड:

बीते दिनों में श्रीनगर में पड़ रही ठंड ने लोगों को काफी प्रभावित किया है. पर्यटकों के लिए श्रीनगर में काफी लुभावना समय रहा है. बर्फ की बारिश और चारों ओर बिछी सफेद चादर ने पर्यटकों का दिल जीत लिया. शीत लहर की वजह से कई पानी के स्रोत जम गए है. सड़कें, यातायात बाधित हो गई है. और आम जन-जीवन भी काफी प्रभावित हुआ है.

उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर:

उत्तर प्रदेश की बात करें तो मौसम के इस प्रभाव से यहां भी पारा काफी नीचे गिर गया है. हल्की बारिश और शीतलहर से लोगों को काफी समस्या हो रही है. लोग ठंड के इस कहर से काफी परेशान है. मध्यप्रदेश और भोपाल में भी काफी ठिठुरन भरी सुबह रही है.