लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बेहद दर्दनाक और दिल तोड़ने वाली घटना सामने आई है. एक कर्ज में डूबे रियल एस्टेट व्यवसायी शहबाज (36 वर्ष) ने फेसबुक लाइव पर अपनी मजबूरी बयां करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उसने बताया कि वह अपनी डायबिटिक बेटी के लिए इंसुलिन तक नहीं खरीद पा रहा था. फेसबुक लाइव में शहबाज ने भावुक होते हुए कहा कि उस पर करीब 15 करोड़ रुपये का कर्ज था और उसका एक बिजनेस पार्टनर उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. उसने सेलिब्रिटीज और उद्योगपतियों से मदद की अपील भी की.
शहबाज ने वीडियो में कहा, "मेरे पास अब इतने भी पैसे नहीं हैं कि मैं अपनी बेटी के लिए इंसुलिन का इंजेक्शन खरीद सकूं. मैं बहुत परेशान हूं. कृपया मेरे परिवार की मदद करें."
ऑफिस में गार्ड की बंदूक से की खुदकुशी
गुडंबा थाना क्षेत्र स्थित अपने ऑफिस में, शहबाज़ ने सुरक्षा गार्ड की लाइसेंसी 12-बोर बंदूक से खुद को गोली मार ली. परिवार के कुछ सदस्य, जिन्होंने फेसबुक लाइव देखा था, तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचित किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
फेसबुक लाइव पर छलका दर्द, फिर उठाया खौफनाक कदम
करोड़ों के कर्ज़ के बोझ से दबे युवक ने की आत्महत्या
गुडंबा के रिंग रोड पर आवास में गोली मारकर की आत्महत्या
आत्महत्या से पहले युवक ने सलमान खान मुकेश अंबानी सहित तमाम बड़े लोगों से परिवार की मदद करने की गुहार लगाई
फेसबुक लाइव पर अपनी पीड़ा बयान कर शाहज़ेब शकील ने की आत्महत्या… pic.twitter.com/2shahNvO3S
— Aaj Ki Khabar (@AajKiKhabarNews) July 9, 2025
पुलिस जांच में जुटी
गुडंबा थाना प्रभारी प्रभातेश श्रीवास्तव के मुताबिक, "व्यवसाय में भारी नुकसान और कर्ज के बोझ की वजह से युवक मानसिक तनाव में था. पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है और केस दर्ज कर लिया गया है." पुलिस शहबाज की वित्तीय स्थिति, लोन दस्तावेज और साझेदारों से जुड़ी जानकारियों की जांच कर रही है.
पहले भी हो चुके हैं ऐसे दर्दनाक मामले
महज एक महीने पहले लखनऊ के टॉकटोरा क्षेत्र में एक कपड़ा व्यापारी ने भी पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली थी. उस घटना में भी कर्ज को वजह बताया गया था.
डिस्क्लेमर: अगर आप या आपका कोई प्रिय व्यक्ति मानसिक तनाव से गुजर रहा है, तो मदद लेना न भूलें. आत्महत्या रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर: टेली मानस (स्वास्थ्य मंत्रालय) – 14416 या 1800 891 4416; निमहंस – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; पीक माइंड – 080-456 87786; वंद्रेवाला फाउंडेशन – 9999 666 555; अर्पिता आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन – 080-23655557; आईकॉल – 022-25521111 और 9152987821; सीओओजे मानसिक स्वास्थ्य फाउंडेशन (सीओओजे) – 0832-2252525.













QuickLY