क्या दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर दिखाई गई राहुल गांधी की तस्वीर? जानें क्या है सच्चाई
बुर्ज खलीफा पर राहुल गांधी की तस्वीर हो रही वायरल (Photo Credit: Facebook)

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तस्वीर दिखाए जाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी के दुबई (Dubai) दौरे से पहले उनके स्वागत के लिए बुर्ज खलीफा पर उनकी तस्वीर दिखाई गई. बुर्ज खलीफा पर राहुल गांधी के इस तस्वीर का वीडियो फेसबुक (Facebook) और ट्विटर (Twitter) पर उनके नाम से चलाए जा रहे फैन पेज और ग्रुप में काफी शेयर किए जा रहे हैं. फेसबुक पर इस पोस्ट को एक ही तरह के कैप्शन के साथ करीब 6000 बार शेयर किया गया.

राहुल गांधी 11 जनवरी को दुबई तो जाने वाले हैं लेकिन वायरल हो रहा यह वीडियो फेक है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. दरअसल, इसे Biugo नाम के एक वीडियो एप के जरिए एडिट कर के बनाया गया है. वीडियो में इस वीडियो एप लोगो साफ तौर पर देखा जा सकता है. यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने महागठबंधन पर उठाया सवाल, भड़के लालू प्रसाद बोले- दिनदहाड़े जनादेश की डकैती करने वाले पलटू दगाबाजों को शर्म भी नहीं आती

बता दें कि कोई भी शख्स Biugo एप  के जरिए अपनी फोटो बुर्ज खलीफा पर देख सकता है. इस एप में बुर्ज खलीफा का एक टेंपलेट है जिसमें किसी की भी तस्वीर जोड़ी जा सकती है और फिर वह तस्वीर बुर्ज खलीफा पर दिखाई देगी.