देहरादून: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ लॉकडाउन (Lockdown) का जब ऐलान किया गया था, तभी से देश के तमाम धार्मिक स्थलों (Religious Places) को आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था. हालांकि लॉकडाउन के पांचवें चरण के दौरान अनलॉक-1 (Unlock-1) के तहत कुछ दिशानिर्देशों के साथ देश में कई धार्मिक स्थलों को भक्तों के लिए खोल दिया गया है. इसी कड़ी में अब देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून (Dehradun) स्थित वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर (Mata Vaishno Devi Gufa Yog Mandir) के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा (Char Dham Yatra) भी शुरू हो गई है.
उत्तराखंड के देहरादून स्थित वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर के कपाट अब सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. यहां आने वाले भक्तों को मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग तक कोरोना के खिलाफ जारी सभी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. बता दें कि यह मंदिर 25 मार्च को लॉकडाउन लगाए जाने के बाद से ही बंद था, जिसे अब भक्तों के लिए खोल दिया गया है.
Uttarakhand: The portals of Mata Vaishno Devi Gufa Yog Mandir, in Dehradun, opened for common devotees yesterday. pic.twitter.com/WMrHde9vo1
— ANI (@ANI) July 2, 2020
वहीं उत्तराखंड के निवासियों के लिए चार धाम की यात्रा भी शुरू हो गई है. उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने पहले दिन भक्तों के लिए 422 ई-पास जारी किए. बद्रीनाथ मंदिर के लिए 154, केदारनाथ मंदिर के लिए 165, गंगोत्री मंदिर के लिए 55 और यमुनोत्री मंदिर के लिए 48 ई-पास जारी किए गए. यह भी पढ़ें: अपने आराध्य के दर्शन के लिए देश के विभिन्न मंदिरों में पहुंच रहे हैं भक्त, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का रखा जा रहा है ख्याल (See Pics)
आज से उत्तराखंड के निवासियों के लिए #चारधाम यात्रा शुरू हुई। उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने पहले दिन भक्तों के लिए 422 ई-पास जारी किए। बद्रीनाथ मंदिर के लिए 154, केदारनाथ मंदिर के लिए 165, गंगोत्री मंदिर के लिए 55 और यमुनोत्री मंदिर के लिए 48 ई-पास जारी किए गए। pic.twitter.com/dmBSvZLYOD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले भी देश के कई धार्मिक स्थलों को भक्तों के लिए खोला जा चुका है, जहां भक्त कोविड-19 के खिलाफ जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए दर्शन कर रहे हैं. वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर के कपाट खोले जाने से पहले बुधवार को कोलकाता के कालीघाट मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए. जहां भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सैनिटाइजिंग टनल से गुजरना अनिवार्य है. इसके साथ भक्तों का गर्भगृह में प्रवेश वर्जित है.