Saudi Arabia Eid Ul-Fitr 2025: सऊदी अरब में आज पढ़ी गई ईद-उल-फितर की नमाज, जानें भारत में कब मनाई जाएगी खुशियों का यह त्योहार
(Photo Credits AI)

Saudi Arabia Eid Ul-Fitr 2025:  सऊदी अरब, UAE, ओमान, बहरीन सहित खाड़ी देशों में शनिवार को ईद के चाँद का दीदार होने के बाद इन देशों में आज ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई. लोग खुशियों के इस त्योहार ईद-उल-फितर  की नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं.

भारत में ईद कब?

भारत में ईद के त्योहार को लेकर बेसब्री बढ़ गई है. भारत में आज ईद के चांद को देखने की कोशिश होगी, जिसके बाद कल यानी 31 मार्च को नमाज अदा की जाएगी। हालांकि, चाँद को लेकर कमेटी और अन्य संबंधित संस्थाओं की तरफ से अभी तक यह ऐलान नहीं किया गया है कि भारत में 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी या 1 अप्रैल को. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि सऊदी अरब में चाँद नजर आने के बाद भारत में आज ईद का चाँद दिख सकता है, और इसके अगले दिन 31 मार्च को ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जाएगी. यह भी पढ़े: Eid 2025: तमिलनाडु के मदुरै में पढ़ी गई ईद-उल-फित्र की नमाज, पूरे भारत में कल धूमधाम से मनाई जाएगी ईद! (Watch VIDEO)

तमिलनाडू के मदुरै में अदा की गई ईद की नमाज

भारत में भले ही ईद का त्योहार कल यानी रविवार को मनाया जाएगा, लेकिन तमिलनाडू के मदुरै में आज लोगों ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा की. नमाज पढ़ने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.

पाकिस्तान में ईद की नमाज कब होगी?

यदि भारत में आज चांद नजर आता है, तो पाकिस्तान में भी चांद नजर आ सकता है. ऐसे में पाकिस्तान में भी कल ईद मनाई जा सकती है.

ईद की नमाज दो रकातों में अदा की जाती है

ईद की नमाज दो रकातों में अदा की जाती है। यह एक विशेष नमाज़ है जिसे जमात (समूह) के साथ अदा किया जाता है। इस नमाज में इमाम की अगुवाई में सभी लोग एक साथ खड़े होकर नमाज पढ़ते हैं। यह नमाज मस्जिदों और ईदगाहों में पढ़ी जाती है, जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं और ईद की नमाज अदा करते है. इसके बाद एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देतें हैं