![यूपी में कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 से संक्रमित 630 नए केस आए सामने, कुल संख्या 15 हजार के पार; अब तक 488 लोगों की मौत यूपी में कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 से संक्रमित 630 नए केस आए सामने, कुल संख्या 15 हजार के पार; अब तक 488 लोगों की मौत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/05/25-1-1-380x214.jpg)
लखनऊ. भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में भी कमी नहीं हो रही है. कोरोना को लेकर महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली टॉप पर बने हुए हैं. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना पीड़ितों की संख्या में थोड़ी तेजी आई है. दरअसल सूबे में बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग राज्यों में रह रहे लोग वापस आए हैं. यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 हजार के पार चली गई है. इसी कड़ी में प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 630 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राज्य में कोविड-19 के 5,659 एक्टिव केस हैं। पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 9638 और कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 488 है.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल प्रदेश में 16,546 सैंपलों की टेस्टिंग की गई थी. अब तक प्रदेश में 5 लाख 15 हजार 280 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक L1 सेंटर 403, L2 सेंटर 75 और L3 सेंटर 25 तैयार किये जा चुके हैं. यह भी पढ़ें-कोरोना से जंग में उत्तर प्रदेश आगे, राज्य का रिकवरी रेट हुआ 60.31 फीसदी
ANI का ट्वीट-
630 new #COVID19 positive cases reported in the state, in last 24 hours. There are 5659 active cases, 9638 people have been discharged after making full recovery from the disease. A total of 488 people have succumbed to it: Principal Health Secretary Amit Mohan Prasad pic.twitter.com/fJRM6lcGYS
— ANI UP (@ANINewsUP) June 18, 2020
यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि अभी प्रदेश में कुल 1लाख 1 हजार 236 बेड उपलब्ध हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आदेश दिया है कि जल्द ही लगभग डेढ़ लाख बेडों की तैयारी कर ली जाए.
ANI का ट्वीट-
अभी प्रदेश में कुल 1लाख 1हज़ार 236 बेड उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री जी ने आदेश दिया है कि जल्द ही लगभग डेढ़ लाख बेडों की तैयारी कर ली जाए: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी https://t.co/7NuWqaeZgO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 18, 2020
उन्होंने आगे कहा कि 23 सरकारी और 11 निजी टेस्टिंग लैब्स शुरू हो चुकी हैं. 75 जनपदों के जिला चिकित्सालयों पर 2 स्लॉट की ट्रू-नेट मशीनें स्थापित की गई हैं, एक मशीन की कीमत करीब 8 लाख रुपये है. 25 मेडिकल कॉलेजों में 4 स्लॉट की ट्रुनेट मशीन स्थापित की गई 1 मशीन की कीमत करीब साढ़े 12 लाख रुपये है. इसके साथ ही इस महीने के अंत तक एक दिन में 25,000 टेस्टिंग करने का उद्देश्य है. मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड से ही भुगतान कर इन टेस्टिंग मशीनों को खरीदा जा रहा है.