Maha kumbh 2025: महाशिवरात्रि से एक दिन पहले गंगा में स्नान के लिए महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम (Watch Video)
(Photo Credits ANI)

Maha kumbh 2025:  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से चल रहा महाकुंभ अब अपने समापन की ओर है. वहीं, महाशिवरात्रि के पर्व और समापन के आखिरी दिन 26 फरवरी को  श्रद्धालुओं का महाकुंभ में शामिल होकर स्नान करने के लिए आज से ही  प्रयागराज पहुंचना शुरू हो गया. महाकुंभ मेले के आखिरी दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. मेला प्रशासन की ओर से महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, ताकि बिना किसी रुकावट के श्रद्धालु गंगा में स्नान कर सकें.

हाशिवरात्रि  को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी

महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड (DM Ravindra Kumar Mandal) ने मीडिया से बातचीत में बताया कि महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान है. यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान सुनिश्चित कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि श्रद्धालु हवाई मार्ग, रेलवे और निजी वाहन से यहां पहुंच रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश पर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. यह भी पढ़े

महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू

पार्किंग की खास व्यवस्था

डीएम रविंद्र कुमार मांदड ने बताया कि यहां पर पार्किंग व्यवस्था को सक्रिय किया गया है. ट्रैफिक डायवर्जन स्कीम लागू रहेगी. ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी अधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे. महाशिवरात्रि पर संगम तट के अलावा शिव मंदिरों में भी भारी भीड़ रहेगी. श्रद्धालु सकुशल मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सकें, इसके लिए पूरी व्यवस्था कर दी गई है.

अब तक 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान

प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ में अब तक 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र गंगा में स्नान कर चुके हैं. हालांकि महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं का आस्था का रेला लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि महाशिवरात्रि के दिन, 26 फरवरी को यह आंकड़ा 70 करोड़ तक पहुंच सकता है.