श्री स्वामी समर्थ प्रकट दिन इस वर्ष 31 मार्च 2025 को पड़ रहा है. स्वामी भक्तों की जानकारी के अनुसार स्वामी समर्थ पहली बार 1856 में मंगलवेढ़ा से अक्कलकोट आए थे. चैत्र शुद्ध के दूसरे दिन स्वामी समर्थ महाराज अक्कलकोट पहुंचे. ऐसा माना जाता है कि वे श्रीपाद वल्लभ और नरसिंह सरस्वती के बाद भगवान दत्तात्रेय के तीसरे पूर्ण अवतार हैं...
...