Meat Shops Ban in Maihar: मध्य प्रदेश के मैहर में मांस-मछली की बिक्री पर लगी रोक, चैत्र नवरात्रि को लेकर प्रशासन का फैसला
(Photo Credits File)

Meat Shops Ban in Maihar:  चैत्र नवरात्रि महापर्व कल यानी 30 मार्च से शुरू होने जा रहा है, लोगों के आस्था को देखे हुए प्रशासन ने  मैहर में30 मार्च से 7 अप्रैल तक जिले में  मांस और मछली की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. आदेश न मानने पर प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

इस संदर्भ में एसडीएम विकास सिंह ने बताया कि यह कदम नवरात्रि के दौरान धार्मिक पवित्रता बनाए रखने और श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करने के लिए उठाया गया है, इस दौरान शहर में किसी भी स्थान पर मांस, मछली और अंडे की बिक्री नहीं की जाएगी. यह भी पढ़े: Chaitra Navratri 2025 Wishes: चैत्र नवरात्रि के इन भक्तिमय हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings को भेजकर अपनों को दें शुभकामनाएं

मैहर में मांस-मछली की बिक्री पर लगी रोक

9 दिनों का यह होता है त्योहार

दरअसल हिन्दू धर्म में चैत्र नवरात्रि का अपना ही धार्मिक महत्व है. इस दौरान लोग 9 दिनों का उपवास रखते हैं और मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हैं.

आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई

आदेश नागरिकों और दुकानदारों तक व्यक्तिगत रूप से पहुंचाना संभव नहीं है. इसलिए यह आदेश सार्वजनिक माध्यमों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से सभी तक पहुंचाया जा रहा है. वहीं आगे आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर किसी ने इस प्रतिबंध का उल्लंघन किया, तो उस व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी.