Sweet Reunion of Deepika-Ranveer Wins Hearts Again: बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आए हैं, और इस बार यह मौका है एक एयर कंडीशनर के विज्ञापन का. खास बात यह है कि यह दोनों की पहली ऑन-स्क्रीन अपीयरेंस है बेटी दुआ पादुकोण सिंह के जन्म के बाद. ब्रांड ने रविवार को इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया, जिसमें रणवीर और दीपिका की केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत रही है. वीडियो में रणवीर एक पार्टी के दौरान कहते हैं कि मेहमान एसी का मजा ले रहे थे, दीपिका के खाने या कहानियों का नहीं. दीपिका को जब यह बात बुरी लगती है, तो रणवीर उन्हें एक मीठी लाइन से मना लेते हैं और अंत में दीपिका उन्हें किस भी करती हैं.
इस वीडियो को देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आए. एक यूजर ने लिखा, "आज का सबसे प्यारा ऐड देखा!" तो किसी ने कहा, "दीपवीर फिर से साथ देखकर दिल खुश हो गया."
रणवीर-दीपिका एक साथ:
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका और रणवीर को आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में साथ देखा गया था. फिल्म में दीपिका ने शाक्ति शेट्टी उर्फ लेडी सिंघम की भूमिका निभाई थी, जबकि रणवीर ने अपनी पुरानी फिल्म सिंबा के किरदार को दोहराया था. फिलहाल दीपिका ने अपने अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है.













QuickLY