SRH vs GT, TATA IPL 2025 19th Match Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर गुजरात टाइटंस ने लगाई जीत की 'हैट्रिक', शुभमन गिल ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें SRH बनाम GT मैच का स्कोरकार्ड
साई सुदर्शन और शुभमन गिल (Photo Credit: X Formerly Twitter/IPL)

Sunrisers Hyderabad Cricket Team vs Gujarat Titans Cricket Team, IPL 2025 19th Match Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 19वां मुकाबला आज यानी छह अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद क्रिकेट टीम (SRH) बनाम गुजरात टाइटंस क्रिकेट टीम (GT) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगा दी हैं. इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. जबकि, गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के कंधों पर हैं. SRH vs GT, TATA IPL 2025 19th Match 1st Inning Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को दिया 153 रनों का लक्ष्य, मोहम्मद सिराज ने चटकाए 4 विकेट; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

यहां देखें SRH बनाम GT मैच का स्कोरकार्ड:

इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 50 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. तीन विकेट गिरने के बाद नितीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 रन तक लेकर गए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 152 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से नितीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 31 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान नितीश कुमार रेड्डी ने 34 गेंदों पर तीन चौके लगाए. नितीश कुमार रेड्डी के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 27 रन बनाए.

दूसरी तरफ, गुजरात टाइटंस की टीम को स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. गुजरात टाइटंस की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद सिराज के अलावा प्रिसिध कृष्णा और रविश्रीनिवासन साई किशोर ने दो-दो विकेट चटकाए. गुजरात टाइटंस की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 153 रन बनाने थे.

बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज 16 रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. दो विकेट गिरने के बाद कप्तान शुभमन गिल और आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई. गुजरात टाइटंस की टीम ने महज 16.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. गुजरात टाइटंस की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा नाबाद 61 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान शुभमन गिल ने 43 गेंदों पर नौ चौके लगाए. शुभमन गिल के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 49 रन बटोरे.

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद शमी के अलावा कप्तान पैट कमिंस ने एक विकेट चटकाए.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी: 152/8, 20 ओवर (ट्रैविस हेड 8 रन, अभिषेक शर्मा 18 रन, इशान किशन 17 रन, नितीश कुमार रेड्डी 31 रन, कामिंडु मेंडिस 1 रन, हेनरिक क्लासेन 27 रन, अनिकेत वर्मा 18 रन, पैट कमिंस नाबाद 22 रन, सिमरजीत सिंह 0 रन और मोहम्मद शमी नाबाद 6 रन.)

गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी: (मोहम्मद सिराज 4 विकेट, प्रिसिध कृष्णा 2 विकेट और रविश्रीनिवासन साई किशोर 2 विकेट).

दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी: 153/3, 16.4 ओवर (साई सुदर्शन 5 रन, शुबमन गिल नाबाद 61 रन, जोस बटलर 0 रन, वाशिंगटन सुंदर 49 रन और शेरफेन रदरफोर्ड नाबाद 35 रन)

सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी: (मोहम्मद शमी 2 विकेट और पैट कमिंस 1 विकेट).