Mumbai Indians Cricket Team vs Royal Challengers Bengaluru Cricket Team, IPL 2025 20th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 20वां मुकाबला कल यानी सात अप्रैल को मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम (MI) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्रिकेट टीम (RCB) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल पर अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए इस मैच को जीतना चाहेगी.
इस सीजन में मुंबई इंडियंस की अगुवाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कर रहे हैं. जबकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के कंधों पर हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. अब फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल होगा कि आखिर इस मुकाबले को देखने के लिए टिकट कहां से बुक कर सकते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं इस मुकाबले के लिए टिकट बुक करने का सबसे आसान तरीका क्या हैं.
ऐसे करें मुंबई और बेंगलुरु मैच का टिकट बुक
सबसे पहले फैंस को BookMyShow ऐप या वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.
फिर मुंबई इंडियंस मैचों के लिए मुंबई- आईपीएल 2025 टाइप करें.
जिस मैच का टिकट चाहिए उस पर क्लिक करें.
स्क्रीन के दाईं ओर बुक नाउ विकल्प होगा, साथ ही टिकटों की संख्या भी चुनें.
टिकट का प्राइज अलग-अलग होता है इसलिए प्राइज देखकर चयन करें.
अंत में 'बुक' ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें और फिर भुगतान करें.
बता दें कि फैंस ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और अपना टिकट घर बैठे ही बुक कर सकते हैं. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है. क्योंकि एक तरफ रोहित शर्मा होंगे तो दूसरी तरफ विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं.













QuickLY