Ram Navami 2025 Messages: हैप्पी राम नवमी! इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Wishes, Facebook Greetings, Quotes, Wallpapers के जरिए दें बधाई
राम नवमी 2025 (Photo Credits: File Image)

Ram Navami 2025 Messages in Hindi: हिंदू धर्म की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, धरती से आसुरी और राक्षसी प्रवृत्तियों का विनाश करके एक बार फिर से अधर्म पर धर्म का परचम लहराने के लिए भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) ने श्रीराम (Shri Ram) के रूप में सातवां अवतार लिया था. हिंदू पंचांग के अनुसार, मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म त्रेतायुग में चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था. अयोध्या के राजा दशरथ और माता कौशल्या के पुत्र भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को देशभर में राम नवमी (Ram Navami) के तौर पर धूमधाम से मनाया जाता है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के हिसाब से इस साल 06 अप्रैल 2025 को राम नवमी मनाई जा रही है, जिसका हिंदू धर्म में काफी महत्व बताया जाता है. राम नवमी के दिन देश के तमाम राम मंदिरों में उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इसके अलावा इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करके दान-पुण्य जैसे शुभ कर्म किए जाते हैं.

श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या समेत देशभर के तमाम राम मंदिरों में राम नवमी के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. राम मंदिरों में भगवान राम के साथ-साथ माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और शुभकामना संदेशों का आदान प्रदान किया जाता है. ऐसे में आप भी इन भक्तिमय हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स और वॉलपेपर्स के जरिए हैप्पी राम नवमी कहकर बधाई दे सकते हैं.

1- राम रोम-रोम में हैं,
राम हर घर-आंगन में हैं,
मन से रावण जो निकाले,
राम उसके मन में हैं.
हैप्पी राम नवमी

राम नवमी 2025 (Photo Credits: File Image)

2- मेरे प्रभु हैं श्रीराम,
जिनका अयोध्या है धाम,
रघुनंदन जो करते पूरे काज,
उनको हम करते हैं प्रणाम...
हैप्पी राम नवमी

राम नवमी 2025 (Photo Credits: File Image)

3- श्री रामचंद्र कृपालु भज,
मन हरण भवभय दारुणम,
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज, पद कंजारुणम.
हैप्पी राम नवमी

राम नवमी 2025 (Photo Credits: File Image)

4- मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम,
मैं तुमसे क्या मांगू,
ओ जगत के स्वामी,
ओ अन्तर्यामी मैं तुमसे क्या मांगू.
हैप्पी राम नवमी

राम नवमी 2025 (Photo Credits: File Image)

5- जिनके मन में हैं श्री राम,
भाग्य में उसके है वैकुण्ठ धाम,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका है कल्याण.
हैप्पी राम नवमी

राम नवमी 2025 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि राम नवमी के दिन ही नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि का समापन होता है. इस पर्व को न सिर्फ भगवान राम के जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है, बल्कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक भी है. ऐसी मान्यता है कि त्रेतायुग में लंकापति रावण के अत्याचारों को समाप्त करने और अधर्म पर धर्म की फिर से स्थापना करने के उद्देश्य से ही श्रीहरि ने मृत्यु लोक पर श्रीराम के रूप में अवतार लिया था. राम नवमी पर कई जगहों पर भगवान राम की भव्य झाकियां निकाली जाती हैं और भजन-कीर्तन करके श्रीराम का गुणगान किया जाता है.