जब बब्बर शेर का हुआ खतरनाक किंग कोबरा से सामना, Viral Video में देखें कौन पड़ा किस पर भारी
शेर का हुआ किंग कोबरा से सामना (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: इसमें कोई दो राय नही है कि किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) को दुनिया भर में पाए जाने वाले सभी सांपों में सबसे जहरीला माना जाता है. जहरीला होने के साथ-साथ यह काफी लंबा भी होता है, इसलिए लोग इस जीव से दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं. कहा जाता है कि जहरीला होने के बावजूद किंग कोबरा सांप (Snake) तक किसी पर हमला नहीं करते, जब तक कि उन्हें उकसाया न जाए, लेकिन अगर एक बार इसने हमला कर दिया तो फिर ये प्राण लेकर ही छोड़ता है. वहीं जंगल के राजा शेर (Lion) को सबसे निडर जानवर माना जाता है, जो मरते दम तक लड़ने की ताकत रखता है. ऐसे में जरा सोचिए अगर जंगल के राजा शेर और खतरनाक किंग कोबरा का सामना हो जाए तो फिर क्या होगा. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बब्बर शेर और किंग कोबरा सांप का आमना-सामना हो जाता है, इसके बाद जो होता है उसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @heavenly_nature_1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे यूजर्स न सिर्फ बार-बार देख रहे हैं, बल्कि इस पर अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- यह देखकर तो मुझे हल्का सा हार्ट अटैक टाइप आ गया. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- शेर तो आखिर शेर है भैया, उसे कोबरा का भी फर्क नहीं पड़ता. यह भी पढ़ें: Viral Video: रात के सन्नाटे में किचन की दीवार पर बैठा दिखा शेर, खूंखार शिकारी को देख उड़े घरवालों के होश

बब्बर शेर और खतरनाक किंग कोबरा का हुआ सामना

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बब्बर शेर जंगल के रास्ते में चल रहा होता है, लेकिन तभी उसका सामना विशालकाय किंग कोबरा से हो जाता है, जो अपने फन फैलाकर बैठा हुआ था. सांप को देखने के बाद भी शेर दबे पांव उसके करीब पहुंचता है, लेकिन पास आते ही किंक कोबरा उस पर अटैक कर देता है. बब्बर शेर उछलकर खुद को इस हमले से बचा लेता है और वीडियो यहीं पर समाप्त हो जाता है, जिसके चलते यह नहीं पता चल पाया कि कौन किस पर भारी पड़ा और किसकी जीत हुई.