Viral Video: रात के सन्नाटे में किचन की दीवार पर बैठा दिखा शेर, खूंखार शिकारी को देख उड़े घरवालों के होश
किचन की दीवार पर बैठा शेर (Photo Credits: Instagram)

Lion Viral Video: जंगल में शेर, बाघ और तेंदुए जैसे शिकारी जानवरों की हुकूमत चलती है, इन जानवरों को देखकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. ऐसे में जरा सोचिए अगर इनमें से किसी शिकारी जानवर का इंसानों से सामना हो जाए तो क्या होगा? जाहिर सी बात है कि खूंखार शिकारी किसी को भी अपने सामने पाकर उसका काम तमाम कर देगा. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें रात के सन्नाटे में एक खूंखार शेर (Lion) को किचन की दीवार पर बैठा देखा जा सकता है. जब परिवार वालों ने शेर को अपने किचन की दीवार पर बैठा हुआ पाया तो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई.

इस वीडियो को gujaratlive_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो गुजरात के अमरेली का बताया जा रहा है, जहां मंगलवार की रात एक शेर जंगल से भटककर कोवाया गांव में दाखिल हो गया और एक घर की रसोई की दीवार पर जा बैठा. यह भी पढ़ें: Viral Video: रात के अंधेरे में घर की सीढ़ियों पर टहलता दिखा शेर, दिल दहला देने वाला वीडियो हुआ वायरल

आधी रात में किचन की दीवार पर बैठा दिखा शेर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gujarat Live (@gujaratlive_)

रात के सन्नाटे में इलाके में शेर की मौजूदगी से दहशत फैल गई, जब परिवार ने उसकी दहाड़ सुनी तो पहले उन्हें लगा कि कोई छोटा-मोटा जानवर होगा, लेकिन जब उन्होंने शेर को देखा तो उनके होश उड़ गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स रसोई की दीवार पर टॉर्च की रोशनी मारता है और दिखाई देता है कि शेर घर के भीतर झांक रहा है. शेर को देखकर उसके हमले के डर से घर के सभी लोग बाहर निकल आए.