
Indian Idol 15 Winner: देश के लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के 15वें सीजन के विजेता की घोषणा हो गई है. मानसी घोष इस एडिशन की विनर बनीं हैं, जिन्हें शानदार गायन के लिए ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी दी गई. वहीं, सुभोजित चक्रवर्ती फर्स्ट रनर-अप और स्नेहा शंकर सेकंड रनर-अप रहीं. इन तीनों ने पूरे सीजन दर्शकों का दिल जीतने के साथ-साथ जजों से भी भरपूर सराहना पाई. रनर-अप को पांच लाख रुपये का इनाम मिला.
इंडियन आइडल का यह सीजन पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ था. इस बार ऑडिशन राउंड कोलकाता, गुवाहाटी, नोएडा और मुंबई जैसे शहरों में आयोजित किए गए थे.
'इंडियन आइडल 15' की विजेता बनीं मानसी घोष
Let's hear it from our winner ❤@shreyaghoshal @VishalDadlani@Its_Badshah @fremantle_india#SonyTV #IndianIdol15 pic.twitter.com/7ORf6Hmxv2
— sonytv (@SonyTV) April 6, 2025
16 कंटेस्टेंट्स ने मंच पर बिखेरा सुरों का जादू
सैकड़ों प्रतिभागियों में से चुने गए 16 कंटेस्टेंट्स ने मंच पर अपने सुरों का जादू बिखेरा, जिनमें से छह प्रतिभागी फिनाले तक पहुंचे. फिनाले में जगह बनाने वाले टॉप छह फाइनलिस्ट थे, मानसी घोष, सुभोजित चक्रवर्ती, स्नेहा शंकर, चैतन्य देवाधे, प्रियांग्शु दत्ता और अनिरुद्ध सुस्वरम. शो की मेजबानी मशहूर होस्ट आदित्य नारायण ने की, जबकि देश के तीन नामचीन संगीत सितारे, बादशाह, विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल जज थे.
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हुआ शो
यह शो देशभर के युवा गायकों को एक मंच देता है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं. शो को हर बार की तरह इस बार भी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किया गया. मानसी घोष की जीत न केवल उनकी मेहनत की कहानी है, बल्कि यह दर्शाती है कि आज भी प्रतिभा को पहचान और अवसर देने वाले मंचों की अहम भूमिका बनी हुई है.