Indian Idol 15: 'इंडियन आइडल 15' ने अपने शुरुआत से ही दर्शकों का दिल जीतना शुरू कर दिया है. इस सीजन में एक कंटेस्टेंट राधा श्रीवास्तव खासा चर्चा में हैं, जिनकी आवाज और परफॉर्मेंस ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. शो में राधा ने 'चटनिया सिलवट पर पीसी' गाना गाया, जिसमें उनका 'रई...रई...रई...' वाला अंदाज शो के जज बादशाह, श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी को इतना पसंद आया कि उन्होंने मंच पर उनकी खूब सराहना की.
हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने राधा के इस सिग्नेचर स्टाइल पर सवाल उठाए हैं. एक्स (ट्विटर) पर कुछ यूजर्स ने पुराने लोकगायक बालेश्वर यादव का वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि राधा ने उनके स्टाइल को कॉपी किया है. बालेश्वर यादव उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से ताल्लुक रखते थे और भोजपुरी और अवधी संगीत में उनका नाम काफी ऊंचा था. उन्होंने 70 और 80 के दशक में भोजपुरी संगीत को पहचान दिलाई और उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि उनके कई गानों को बॉलीवुड में भी कॉपी किया गया. उनके शिष्यों में निरहुआ और खेसारी यादव जैसे कलाकार भी शामिल रहे हैं.
राधा ने इंडियन आइडल के मंच पर बिखेरा अपनी आवाज का जादू:
View this post on Instagram
कुछ यूजर्स ने राधा पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाते हुए विशाल ददलानी को टैग कर अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि किसी लोकगायक के सिग्नेचर स्टाइल को कॉपी कर उसे खुद की रचनात्मकता के रूप में पेश करना उचित नहीं है. सोशल मीडिया पर इस बहस ने तूल पकड़ लिया है और यूजर्स के बीच राधा के परफॉर्मेंस को लेकर बहस छिड़ गई है कि क्या यह उनके खुद का स्टाइल था या बालेश्वर यादव की नकल.
राधा पर लगा कॉपी करने का आरोप:
Radha Srivastava is the female singer being referred to. She seemingly emulated the signature style of Bhojpuri legend Baleshwar Yadav and presented it as her own on Indian Idol. I have previously suggested that exploiting others' work for personal gain is not typical of the… pic.twitter.com/rlHXrrOtLE
— Dharmaraj Bharti (@Dharmarajkum) November 10, 2024
वहीं, राधा के फैंस उनकी परफॉर्मेंस का बचाव करते हुए कह रहे हैं कि यह केवल एक प्रेरणा का रूप हो सकता है. इस मुद्दे पर शो के जजों या राधा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह विवाद इंडियन आइडल के मंच के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है.