Gurmeet Maan Passed Away: पंजाबी संगीत की दुनिया में एक बार फिर मातम छा गया है. मशहूर लोक गायक गुरमीत मान का 57 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके जाने की खबर से पंजाब और दुनिया भर में फैले उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है. यह दुखद खबर गायक-अभिनेता राजवीर जवंदा की मौत के कुछ ही दिनों बाद आई है, जिससे पंजाबी इंडस्ट्री को एक के बाद एक दो बड़े झटके लगे हैं.
कैसे हुआ निधन?
जानकारी के मुताबिक, गुरमीत मान दिल की बीमारी से जूझ रहे थे. लगभग 3-4 साल पहले उन्हें स्टेंट भी डाले गए थे, जिसके बाद उन्होंने स्टेज शो कम कर दिए थे. एक हफ्ते पहले उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें पहले चंडीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें रोपड़ के परमार अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान किडनी खराब हो जाने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका.
कौन थे गुरमीत मान?
रोपड़ जिले में जन्मे गुरमीत मान को "पेंडू अखाड़ों का किंग" कहा जाता था. उनकी आवाज़ में पंजाब की मिट्टी की खुशबू थी और उनके गीत सीधे लोगों के दिलों में उतर जाते थे. वह सिर्फ एक गायक ही नहीं, बल्कि पंजाब पुलिस में सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) के पद पर भी कार्यरत थे. उन्होंने अपनी नौकरी और कला, दोनों को पूरी लगन से निभाया.
उनके मशहूर एल्बम 'सोहरेयां दा पिंड' और 'चंडीगढ़ इन रूम' ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. गायिका प्रीत पायल के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. 'कार मारुति' कैसेट से हिट हुई इस जोड़ी ने कई यादगार गाने दिए. उनके गीत जैसे 'लव लेटर' और 'बादल दे नीले कार्ड वांगूं तेरी फोटो सांभ के रखांगा' आज भी लोगों की जुबान पर हैं.
परिवार में कौन-कौन हैं?
गुरमीत मान का परिवार भी सेवा क्षेत्र से जुड़ा रहा है. उनकी पत्नी पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर थीं और अब रिटायर हो चुकी हैं. उनका एक बेटा गौरव मान है, जो कनाडा में रहता है, और एक बेटी गुनाबी मान है, जो हिंदी नाटकों और टॉलीवुड में अपना करियर बना रही हैं.
इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर
गुरमीत मान के निधन से पूरी पंजाबी इंडस्ट्री सदमे में है. सोशल मीडिया पर फैंस और कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. लोग इस बात से दुखी हैं कि पिछले कुछ ही दिनों में इंडस्ट्री ने कई कलाकारों को खो दिया है. गुरमीत मान भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गीत हमेशा पंजाबी संगीत प्रेमियों के दिलों में ज़िंदा रहेंगे.













QuickLY