आज भी हड़ताल: काम पर नहीं आए कर्मचारी, बैंकों में कामकाज ठप, ड्राइवरों को हेलमेट पहने की अपील
ट्रेड यूनियनों की आज भी हड़ताल (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की कथित श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ शीर्ष ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल का आज दूसरा दिन है. जिसका असर भी दिख रहा है. कई शहरों में लोगों को बसों और ऑटोरिक्शा पाने में कठिनाई हो रही है. कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर आवागमन भी बाधित किया. पश्चिम बंगाल सरकार ने ड्राइवरों को हेलमेट पहने के लिए कहा है.

मंगलवार से शुरू हुई हड़ताल में पहले दिन कई जगहों पर छिटपुट हिंसक घटनाएं हुई. हालांकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के कारण जान-माल की हानि नहीं हुई. बुधवार को हिंसा की आशंका के चलते पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने रोडवेज बसों के ड्राइवरों को हेलमेट पहनकर बस चलाने का निर्देश दिया है. स्कूल और शिक्षण संस्थान पर इस हड़ताल का प्रभाव नहीं है, लेकिन इसके बावजूद कई जगहों पर परीक्षाएं टाल दी गई है.

ट्रेड यूनियन न्यूनतम मजदूरी, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, सरकारी उद्यमों के निजीकरण को रोकने, रेलवे, बैंकों और बीमा क्षेत्रों में विदेशी निवेश को बंद करने और बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों सहित 12 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं. बीजेपी समर्थित बीएमएस ट्रेड यूनियन को छोड़कर, अन्य सभी 10 शीर्ष यूनियन इस हड़ताल में शामिल है.

यह भी पढ़े- 1 महीने के अंदर तीसरी बैंक हड़ताल, 8 और 9 जनवरी को बैंकों पर फिर लगेगा ताला

आल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) तथा बैंक एम्पलाइज फेडरेशन आफ इंडिया (बीईएफआई) ने हड़ताल का समर्थन किया है. हड़ताल से उन बैंकों का परिचालन प्रभावित हुआ है जहां इन दो यूनियनों का ज्यादा प्रभाव है.

भारतीय स्टेट बैंक और निजी क्षेत्र के बैंकों में कामकाज पर असर नहीं पड़ा है, क्योंकि बैंकिंग क्षेत्र की सात अन्य यूनियनें हड़ताल में भाग नहीं ले रही हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के कई बैंक पहले ही अपने ग्राहकों को सूचित कर चुके हैं कि हड़ताल की स्थिति में सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.

उधर, महाराष्ट्र में केंद्रीय मजदूर संगठनों (सीटीयू) द्वारा बुलाई गई राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण बुधवार को अधिकांश बैंक, पत्तन न्यास और केंद्र व राज्य स्तर के कार्यालय वीरान रहने वाले है.

महाराष्ट्र में ट्रेड यूनियन्स जॉइंट एक्शन कमेटी (टीयूजेएसी) के मुताबिक मुंबई में सार्वजनिक बस सेवा बेस्ट के कर्मचारी केंद्र की बीजेपी सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ आधी रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.