Team India's Full Schedule For WTC 2025-27: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आगामी सीजन में कुल इतने मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया, यहां जानें किन-किन टीमों से होगा सामना? एक क्लिक पर देखें पूरा शेड्यूल
Team India (Photo: BCCI)

England National Cricket Team vs India National Cricket Team, Test Series 2025: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 20 जून से होने वाला हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. सीरीज पांच मैचों की होगी और इसी के साथ टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के नए सीजन का आगाज भी करने जा रही हैं. टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स (Leeds) में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम (Birmingham) , तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लॉर्ड्स (Lord's) में , चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर (Manchester) में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन (London) में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: India vs England Test Series 2025: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इन गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले की लिस्ट में भारतीयों का जलवा, यहां देखें टॉप-5 की लिस्ट

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश थीं. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल गया हैं.

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई को इसके लिए स्क्वाड का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम इंग्लैंड पहुंच गई हैं. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का आगाज होगा. डब्लूटीसी के चौथे सीजन की पहली सीरीज टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाएगी. डब्लूटीसी के आगामी सीजन का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया खेलना चाहेगी. जिसके लिए टीम इंडिया को छह टीमों का सामना करना पड़ेगा.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर टीम इंडिया की नजर

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दो बार टीम इंडिया पहुंच चुकी हैं, लेकिन अब तक ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी है. अब शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया अनोखा इतिहास रचना चाहती है. फाइनल तक पहुंचने के लिए टीम इंडिया को कुल 18 मुकाबले खेलने हैं. इस दौरान टीम इंडिया को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलनी है.