
Mumbra Train Accident: महाराष्ट्र के मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस हादसे में 4 से 5 लोगों की जान चली गई, जब यात्री भीड़ भरी लोकल ट्रेन से गिर गए. इस हादसे ने एक बार फिर मुंबई की पुरानी समस्या को उजागर कर दिया है. जहां हर दिन हजारों लोग ओवरलोड लोकल ट्रेनों में सफर करते हैं और अपनी जान जोखिम में डालते हैं. इस हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने तुरंत दो बड़े फैसले लिए हैं. पहला, मुंबई की उपनगरीय लोकल ट्रेनों के लिए तैयार किए जा रहे सभी नए रेक में ऑटोमैटिक डोर क्लोजर अनिवार्य कर दिया गया है.
दूसरा, जो रेक पहले से सेवा में हैं, उन्हें अब नया रूप दिया जाएगा और उन सभी में यह डोर क्लोजिंग सुविधा लगाई जाएगी.
मुंबई के सभी लोकल ट्रेनों में लगेंगे ऑटोमैटिक दरवाजे
VIDEO | Mumbai local train deaths: Giving information about the deaths that happened after falling from a Mumbai local train due to overcrowding, Central Railway CPRO Swapnil Neela assures that they there would be trains with automatic door closure facility soon to avert such… pic.twitter.com/gwelOr4nLR
— Press Trust of India (@PTI_News) June 9, 2025
कैसे हुआ हादसा?
प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMTM) की ओर जा रही थी. हादसे के वक्त ट्रेनों में भीड़ बहुत ज़्यादा थी और कई यात्री फुटबोर्ड पर लटककर सफर कर रहे थे. दो ट्रेनों के फुटबोर्ड पर खड़े यात्री आपस में टकरा गए, जिससे वे नीचे गिर पड़े.
सेंट्रल रेलवे के चीफ पीआरओ स्वप्निल धनराज निला ने जानकारी दी है कि एक ट्रेन कसारा की ओर जा रही थी और दूसरी CSMTM की तरफ। दोनों ट्रेनों में फुटबोर्ड पर सवार यात्रियों की आपसी टक्कर से यह हादसा हुआ. सुबह करीब 9:30 बजे कसारा की ओर जा रही ट्रेन के गार्ड ने पटरियों के किनारे घायलों को देखा और तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी.
हादसे की जांच शुरू
हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और रेल प्रशासन व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं. हादसे की जांच शुरू हो चुकी है. इस हादसे के कारण कई लोकल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.
हालांकि, रेलवे बोर्ड द्वारा लिए गए फैसले की तारीख, बजट और पूरी योजना की विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना तय है कि इस हादसे के बाद सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर हो गया है.