1 महीने के अंदर तीसरी बैंक हड़ताल, 8 और 9 जनवरी को बैंकों पर फिर लगेगा ताला
बैंकों में फिर होगी हड़ताल (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: तीन सरकारी बैंकों बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक के विलय के सरकार की मंजूरी के विरोध में पांच दिवसीय लंबी हड़ताल खत्म होने के ठीक बाद अब अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) फिर हड़ताल बुलाने वाला है. ट्रेड यूनियन ने यह हड़ताल 8 और 9 जनवरी को बुलाई है. ऐसा माना जा रहा है कि अधिकतर बैंक इस हड़ताल में शामिल होंगे.

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने कहा, "8 जनवरी, 2019 और 9 जनवरी, 2019 को अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AlBEA) और भारतीय बैंक कर्मचारी महासंघ (BEFI) ने बैंकिंग सेक्टर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर प्रस्तावित हड़ताल बुलाई है." हालांकि हड़ताल की सही वजहों का खुलासा नहीं हो सका है.

इससे पहले बैंक कर्मचारियों की बुधवार को खत्म हुई हड़ताल से बैंक सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई. बैंक युनियनों ने दावा किया कि हड़ताल में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक, पुरानी पीढ़ी के निजी क्षेत्र के बैंक तथा कुछ विदेशी बैंक के करीब 10 लाख कर्मचारी शामिल हुए.

यह भी पढ़े- घर बैठे ऐसे बैंक से आसानी से मंगवा सकते है नया EMV ATM कार्ड, 1 जनवरी से होगा अनिवार्य

इस दौरान देश के कई भागों में एटीएम में नकदी नदारद रही और चेक का समाशोधन प्रभावित हुआ. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने हड़ताल के आह्वान पर एक सप्ताह से भी कम समय में यह दूसरी हड़ताल थी. इससे पहले, 21 दिसंबर को बैंक अधिकारियों ने वेतन वृद्धि को लेकर बातचीत के तत्काल अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचाने और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रस्तावित विरोध को लेकर हड़ताल की थी.

यूनियनों का दावा है कि विजया बैंक और देना बैंक का बैंक आफ बड़ौदा में विलय से बैंक और ग्राहक दोनों के हित प्रभावित होंगे. सरकार ने सितंबर में विजया और देना बैंक के बैंक आफ बड़ौदा में विलय की घोषणा की थी विलय के बाद अस्तित्व में आने वाली इकाई का कारोबार 14,820 करोड़ रुपये का होगा. स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक के बाद तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा.