नई दिल्ली: अपनी लंबे समय से लंबित मांगों, विशेष रूप से '5-डे वर्क वीक' (हफ्ते में पांच दिन बैंकिंग) को लागू करने के लिए आज देशभर के बैंक कर्मचारी (Bank Employees) एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल (Strike) पर हैं. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (United Forum of Bank Unions) (UFBU) के आह्वान पर बुलाई गई इस हड़ताल के कारण मंगलवार को देश के अधिकांश हिस्सों में नकद जमा, निकासी, चेक क्लियरिंग और अन्य काउंटर सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं. दिल्ली से लेकर पटना और लखनऊ से लेकर रायपुर तक, बैंक शाखाओं के बाहर ताले लटके नजर आए और कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. यह भी पढ़ें: Bank Strike: देशभर में 27 जनवरी से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक; जानें क्या हैं कर्मचारियों की मांगें
क्यों अड़े हैं बैंक कर्मचारी?
हड़ताल में शामिल कर्मचारियों का मुख्य तर्क यह है कि जब आरबीआई (RBI), एलआईसी (LIC), सेबी (SEBI) और केंद्र व राज्य सरकार के अधिकांश कार्यालयों में पांच दिन का कार्य सप्ताह लागू है, तो राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों को इससे बाहर क्यों रखा गया है.
लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे बैंक अधिकारियों ने कहा कि 12वें द्विपक्षीय समझौते (Bipartite Settlement) के दौरान यह भरोसा दिया गया था कि छह महीने के भीतर सभी शनिवारों को छुट्टी घोषित कर दी जाएगी, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने इस पर अंतिम मुहर नहीं लगाई है.
बैंक कर्मचारियों का देशव्यापी हड़ताल
Lucknow, Uttar Pradesh: The United Forum of Bank Unions held a strong protest and meeting today at the Indian Bank located in Hazratganj during its nationwide bank strike. Bank employees stated that prior to the strike, they had staged sit-ins and organized several demonstrations… pic.twitter.com/POon1UGfsf
— IANS (@ians_india) January 27, 2026
#WATCH | Delhi | Members of the United Forum of Bank Unions observe a one-day strike over several demands, including a 5-day banking week pic.twitter.com/oj3s6wphXm
— ANI (@ANI) January 27, 2026
Madurai, Tamil Nadu: Bank employees under UFBU, are striking for a 5-day work week. The protest is taking place at SBI near Madurai Railway Station, involving staff from public sector banks including SBI, PNB, Bank of Baroda, and Canara Bank. Cash services are disrupted, UPI… pic.twitter.com/2SYCeshigH
— IANS (@ians_india) January 27, 2026
राज्यों में हड़ताल का व्यापक असर
देश के विभिन्न हिस्सों से बैंक सेवाओं में भारी व्यवधान की खबरें आ रही हैं:
- उत्तर प्रदेश: लखनऊ और गाजीपुर समेत पूरे प्रदेश में बैंकिंग गतिविधियां थम गई हैं. अकेले गाजीपुर में 250 शाखाओं के बंद रहने से करीब 150 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित होने का अनुमान है.
- बिहार: पटना में पीएनबी कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि यह हड़ताल काम से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपने अधिकारों के लिए है.
- गुजरात और राजस्थान: वडोदरा और धौलपुर में राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी बड़ी संख्या में हड़ताल में शामिल हुए, जिससे आम जनता को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा.
- छत्तीसगढ़: रायपुर सहित पूरे राज्य में लगभग 25,000 कर्मचारी हड़ताल पर रहे, जिससे करीब 2,500 शाखाओं में ताले लटके रहे. यह भी पढ़ें: Bank Holiday: आज से लगातार 4 दिन बंद रह सकते हैं बैंक; गणतंत्र दिवस और हड़ताल के चलते सेवाएं होंगी प्रभावित
ग्राहकों को झेलनी पड़ रही है परेशानी
लगातार छुट्टियों (चौथा शनिवार, रविवार और गणतंत्र दिवस) के बाद मंगलवार को बैंक खुलने की उम्मीद थी, लेकिन हड़ताल के कारण ग्राहकों का इंतजार और बढ़ गया है. हालांकि, अधिकांश जगहों पर एटीएम (ATM) और डिजिटल बैंकिंग (UPI/Net Banking) सेवाएं सुचारू रूप से काम कर रही हैं, लेकिन चेक आधारित भुगतान और लोन से जुड़े जरूरी काम अटक गए हैं.
यूनियनों का अगला कदम
बैंक यूनियनों ने साफ कर दिया है कि अगर सरकार और भारतीय बैंक संघ (IBA) ने उनकी मांगों पर जल्द ही ठोस फैसला नहीं लिया, तो वे भविष्य में अनिश्चितकालीन हड़ताल या लंबे आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर सकते हैं. कर्मचारियों का कहना है कि वे सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना 40 मिनट अतिरिक्त काम करने को तैयार हैं, ताकि कार्यदिवस कम होने से सेवाओं पर असर न पड़े.













QuickLY