Kerala Ship Blast: केरल तट के पास सिंगापुर के ध्वजवाहक कंटेनर जहाज एमवी वान हाई 503 पर सोमवार सुबह विस्फोट होने की सूचना है. यह जानकारी एक रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने यहां दी. निचले डेक पर विस्फोट की सूचना सबसे पहले सुबह करीब 10.30 बजे मुंबई स्थित समुद्री परिचालन केंद्र द्वारा कोच्चि स्थित समुद्री परिचालन केंद्र को दी गई. यह जहाज 270 मीटर लंबा और 12.5 मीटर व्यास वाला है और यह सात जून को कोलंबो से मुंबई के लिए रवाना हुआ था और इसके 10 जून को पहुंचने की उम्मीद थी.
पीआरओ ने कहा, ‘‘नौ जून 25 को सुबह लगभग 10:30 बजे, एमओसी (कोच्चि) को एमओसी (मुंबई) से एमवी वान हाई 503 पर निचले डेक पर विस्फोट होने के बारे में सूचना मिली. यह जहाज सिंगापुर का एक ध्वजवाहक कंटेनर जहाज है, जो 270 मीटर लंबा और 12.5 मीटर व्यास का है.’’
ये भी पढें: स्वयंसेवक उपशामक देखभाल प्रदान करने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं: केरल के CM पिनराई विजयन
केरल तट के पास सिंगापुर के जहाज में धमाका!
(Disclaimer: Latestly.com वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है.)
2nd sabotage after Vizinjam port was opened in Kerala. One ship with Oil cargo sank and now blast.
Clear case of sabotage as Shipping and Ports lobby of West doesn't want Vizhinjam to become the World's largest Transshipment hub run by Adani.
— IndianPoliticalSpy (@the_Gspy) June 9, 2025
उन्होंने कहा कि इसके बाद भारतीय नौसेना ने तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए आईएनएस सूरत को उस जगह रवाना किया, जो कोच्चि में लंगर डालेगा.
पीआरओ ने कहा कि नौसेना की पश्चिमी कमान ने पूर्वाह्न 11 बजे पोत को घटना वाली जगह की ओर रवाना किया. स्थिति का आकलन करने और सहायता समन्वय के लिए कोच्चि स्थित नौसेना वायु स्टेशन आईएनएस गरुड़ से नौसेना डोर्नियर विमान की उड़ान की भी योजना बनायी जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY