Bhojpuri Song Sawat La Jhulaniya: नैन्सी यादव ने लहंगा-चोली में दिखाया कातिलाना डांस, शिल्पी राज और प्रदीप प्रभाष की जोड़ी का नया धमाका (Watch Video)
Saregama Hum Bhojpuri (Photo Credits: Youtube)

Bhojpuri Song Sawat La Jhulaniya: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में लगातार हिट गानों की कतार में एक और नाम जुड़ गया है – ‘सावत ला झूलनिया’. शिल्पी राज और प्रदीप प्रभाष की दमदार आवाज़ और नैन्सी यादव की कातिलाना अदाओं ने मिलकर इस गाने को खास बना दिया है. सॉन्ग को रिलीज़ हुए कुछ ही घंटे हुए हैं और यूट्यूब पर व्यूज का तांता लग चुका है. इस गाने में नैन्सी यादव ने ट्रेडिशनल लुक में भी बेहद बोल्ड और ग्लैमरस डांस किया है. लहंगा-चोली और हैवी ज्वेलरी में उनका देसी अवतार सोशल मीडिया पर छा गया है. वीडियो में उनके एक्सप्रेशंस, कैमरा प्रेजेंस और डांस मूव्स गाने को और भी आकर्षक बना रहे हैं. वहीं, शिल्पी राज और प्रदीप प्रभाष की जुगलबंदी ने गाने को सुपरहिट फीलिंग दी है.

इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं डी.के. दीवाना ने और म्यूजिक दिया है अविचल साहनी ने. लोक-संस्कृति, सावन की छांव और दिल के जज़्बातों को गहराई से बयां करता यह गाना मनोरंजन के साथ भावनाओं की भी खूबसूरत अभिव्यक्ति है.

देखें भोजपुरी गाना ‘सावत ला झूलनिया’:

गाने की रिलीज़ के बाद से ही इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. नैन्सी यादव की पॉपुलैरिटी और शिल्पी राज की आवाज़ ने मिलकर इसे ट्रेंडिंग की तरफ पहुंचा दिया है. अगर आपने अभी तक यह गाना नहीं देखा है तो तुरंत देखें और इस देसी तड़के का मज़ा लें.